छत्तीसगढ़ – / क्यो 40 से अधिक बच्चो को प्रवेश के बाद अपात्र घोषित कर बाहर निकाल दिया गया है मामला गनियारी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय का ।
छत्तीसगढ़ के ग्राम गनियारी जिला रायपुर आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय में लगभग 40 से अधिक वीद्यार्थियो को अचानक स्कूल से अपात्र घोषित कर दिया गया है इसकी शिकायत हिमांसु वर्मा निवासी गनियारी ने जिला कलेक्टर से सिकायत की है और निष्पक्ष जांच कर कार्यवाही की माग की है ।
सिकायत के अनुसार 40 से अधिक विधार्थियों को पहले स्थानांतरण प्रमाण पत्र लेकर प्रवेश दिया गया पुस्तकें वितरण और ड्रेस कोड़ के साथ अपनी अपनी क्लास में अध्ययन कर रहे थे और अचानक अपात्र होने से बच्चे और पालक निराश है ।विद्यार्थी और पालकों के साथ ऐसा क्यो किया गया यह तो जांच के बाद ही पता चलेगा कि आखिर ये इतने बच्चे अपात्र थे तो क्यो प्रवेश कराया गया और अब इन बच्चों का क्या होगा ।
