सरायपाली -सरायपाली में बीजेपी के राजनीति बदलती नजर आ रही है सरला कोसरिया को टिकट मिलने पर मचा बवाल गाड़ा समाज के भाजपा में सम्मलित कार्यकर्ता बूथ स्तर से राष्ट्रीय स्तर तक देंगे सामूहिक इस्तीफा ।
सरायपाली से हेमन्त वैष्णव
गाड़ा समाज को बीजेपी से टिकट नही मिलने पर नाराज कार्यकर्ताओ ने भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता बूथ स्तर से राष्ट्रीय स्तर तक समाज के व्यक्ति सामूहिक रूप से संगठन के पद से इस्तीफा देंगे।
छत्तीसगढ़ में बीजेपी के 21 उम्मीदवारों के नाम जारी करने के बाद सरायपाली के गाड़ा समाज नाराज है बता दें कि बीजेपी ने सरायपाली विधानसभा सीट के लिए श्रीमती सरला कोसरिया का नाम जारी किया है जिसके बाद से ही सरायपाली में बीजेपी के राजनीति बदलती नजर आ रही है
कल गाड़ा समाज की बैठक अध्यक्ष गाड़ा समाज जगदीश चौहान के नेतृत्व में आवश्यक बैठक रखी गई जिसमें समाज के सभी जनप्रतिनिधि तथा भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता के साथ-साथ सामाजिक जन उपस्थित रहे उक्त बैठक में भाजपा संगठन के द्वारा गाड़ा समाज की उपेक्षा की गई जिसके कारण समाज के सभी जनप्रतिनिधि तथा समाज के भाजपा कार्यकर्ताओं में निराशा है जिसके कारण समाज की आवश्यक बैठक रखी गई थी।
उक्त समाज में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि आगामी बैठक में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता जो भी गाड़ा समाज से हैं चाहे वह बूथ स्तर से राष्ट्रीय स्तर तक के गाड़ा समाज के व्यक्ति सामूहिक रूप से संगठन के पद से इस्तीफा देंगे। बैठक में सरायपाली विधानसभा के समाज के सभी कार्यकर्ताओं में भारी आक्रोश दिखा आगामी दिनांक 21/8/2023 दिन सोमवार समय दोपहर 11 बजे समाज का महापंचायत रखा गया है जिसमें समाज के भाजपा संगठन के सभी पदाधिकारी सामूहिक इस्तीफा देंगे अध्यक्ष श्री जगदीश चौहान ने बताया कि सरायपाली विधानसभा में गाना समाज की जनसंख्या लगभग 40000 मतदाता होने के बावजूद तथा भारतीय जनता पार्टी सरायपाली विधानसभा के सभी मंडलों तथा मोर्चा में गाड़ा समाज के आधिकारिक संख्या में पदाधिकारी तथा कार्यकर्ता हैं उसके बावजूद संगठन के नेतृत्व द्वारा समाज की अपेक्षा की गई जिसके कारण सामाजिक लोगों में निराशा है तथा आगामी बैठक में आगे की रणनीति तय की जाएगी बैठक का स्थान गाड़ा समाज सामुदायिक भवन वीरेंद्र नगर सरायपाली रखा गया।
प्रमोद सागर ने बात चीत करते हुए कहा कि जिस समाज से बीजेपी ने टिकट दिया है उनका मात्र 3 हजार ही वोट है और हमारा लगभग 50 हजार
उक्त अवसर पर रामलाल चौहान पूर्व विधायक सरायपाली ,जगदीश चौहान अध्यक्ष छत्तीसगढ़ गाड़ा समाज, पंचराम चौहान संरक्षक गाड़ा समाज सरायपाली, श्याम तांडी सदस्य जिला पंचायत महासमुंद, श्रीमती पुष्पलता चौहान महामंत्री महिला मोर्चा भाजपा जिला महासमुंद, श्रीमती राखी गणेश चौहान पार्षद नगर पालिका परिषद सरायपाली, प्रमोद सागर महामंत्री भाजपा मंडल सरायपाली, रवि चौहान जिला कोषाध्यक्ष अजा मोर्चा महासमुंद, अजय नंद प्रदेश कार्य समिति सदस्य युवा मोर्चा, नकुल चौहान मंडल अध्यक्ष अजा मोर्चा सरायपाली, घासीराम चौहान महामंत्री अजा मोर्चा सरायपाली, श्री राम सिंह नेगी मंडल अध्यक्ष अजा मोर्चा भंवरपुर, कमल कलेत्त मंडल अध्यक्ष अजा मोर्चा बलौदा, एसपी चौहान वरिष्ठ भाजपा नेता, सुरेश कुमार उपाध्यक्ष गाड़ा समाज परिचय बलौदा, श्रीमती दीनता कुमार उपाध्यक्ष गाड़ा समाज सरायपाली, संजीव मेहता, मोहित लाल नंदा, बिरंचि बेताल परीक्षेत्र अध्यक्ष गाड़ा समाज, बिरितिया चौहान अजा मोर्चा अध्यक्ष केदूवा, चमरदीप सचिव गाड़ा समाज सरायपाली, देव कुमार चौहान प्रदेश कार्यसमिति सदस्य गाड़ा समाज के साथ सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।