भंवरपुर पुलिस द्वारा धान खरीदी केंद्र भस्करापाली के पास से सोनसाय निषाद को 07 लीटर हाथ भट्ठी महुआ शराब के मामले में गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है
बसना
अवैध शराब बिक्री करने वालो के विरूद्ध भंवरपुर पुलिस की कार्यवाही
अवैध शराब बिक्री करने वाले आरोपी सोनसाय निषाद गिरफ्तार
कुल 07 लीटर हाथ भट्ठी महुआ शराब जप्त किया कर गिरफ्तार किया गया है पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह (IPS) के निर्देशन में श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आकाश राव गिरपुंजे के मार्गदर्शन में तथा अनुविभागीय अधिकारी सरायपाली अभिषेक केशरी के पर्यवेक्षण में भंवरपुर क्षेत्र में चल रहे अवैध शराब बिक्री करने वालों पर कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया है कि 01 -दिनांक

21/08/2023 को मुखबिर की सूचना पर मुखबिर के बताये स्थान ग्राम भस्करापाली आरोपी को धान खरीदी केंद्र भस्करापाली आम गली पर हमराह स्टाफ एवं गवाहों को लेकर रेड किया आरोपी सोनसाय निषाद पिता मिलाप निषाद उम्र 50 वर्ष साकिन लावामौहा चौकी भंवरपुर थाना बसना जिला महासमुंद के कब्जे से 05 लीटर के सफेद प्लास्टिक जरीकन में एवं 2 लीटर सफेद कोल्ड ड्रिंक बॉटल में भरा देशी हाथ भट्टी महुआ शराब कुल जुमला 07 लीटर कीमती 1400/- रूपये मिला जिन्हे मौके पर गवाहों के समक्ष जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया आरोपी को विधिवत समय सदर में गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया। आरोपी के विरूद्ध चौकी भंवरपुर में अपराध क्रमांक 0/2023 धारा 34(2) आबकारी एक्ट कायम कर विवेचना में लिया गया जो समक्ष गवाहन वजह सबुत में जप्त कर शीलबंद कर कब्जा पुलिस लिया सम्पूर्ण कार्यवाही में श्रीमान चौकी प्रभारी उप निरीक्षक संतोष सिंह , प्रधान आर राजेंद्र ब्याहर , आरक्षक यूचंद बंशे , गोपाल साहू का विशेष योगदान रहा।
