बसना -/ उड़ेला के सोहन सोनी को भंवरपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा दिया है सोहन सोनी के बाड़ी से पुलिस ने ••••••••••
चौकी प्रभारी उप निरीक्षक संतोष सिंह से मिली जानकारी के अनुसार
01 -दिनांक 27/08/2023 को मुखबिर की सूचना पर मुखबिर के बताये स्थान ग्राम उड़ेला आरोपी के बाड़ी उड़ेला में हमराह स्टाफ एवं गवाहों को लेकर रेड किया आरोपी सोहन सोनी पिता मदन सोनी उम्र 29 वर्ष साकिन उड़ेला चौकी भंवरपुर थाना बसना जिला महासमुंद के
कब्जे से 09 लीटर दो सफेद प्लास्टिक जरीकन में भरा देशी हाथ भट्टी महुआ शराब कुल जुमला 09 लीटर कीमती 1800/- रूपये मिला जिन्हे मौके पर गवाहों के समक्ष जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया आरोपी को विधिवत समय सदर में गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया। आरोपी के विरूद्ध चौकी भंवरपुर में अपराध क्रमांक 0/2023 धारा 34(2)

आबकारी एक्ट कायम कर विवेचना में लिया गया जो समक्ष गवाहन वजह सबुत में जप्त कर शीलबंद कर कब्जा पुलिस लिया सम्पूर्ण कार्यवाही में श्रीमान चौकी प्रभारी उप निरीक्षक संतोष सिंह , सउनि श्यामाचरण ध्रुव , आरक्षक यूचंद बंशे , लखन ध्रुव का विशेष योगदान रहा।
