बसना -/ 15 आरोपीयो को किया गया गिरफ्तार पैता के जंगल में भंवरपुर पुलिस की कार्यवाही
महासमुन्द पुलिस
29/08/पुलिस अधीक्षक महासमुंद श्री धर्मेन्द्र सिंह (IPS) के निर्देशन में चौकी भंवरपुर की कार्यवाही
खुडखुडिया नामक जुआ खेलने वालो के विरूद्ध भंवरपुर पुलिस की कार्यवाही
जुआ खेलने वाले 15 आरोपीयो को किया गया गिरफ्तार
कुल 16335 रु नगदी रकम जप्त किया
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री धर्मेन्द्र सिंह (IPS) के निर्देशन में श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री आकाश राव गिरपुंजे के मार्गदर्शन में तथा अनुविभागीय अधिकारी सरायपाली श्रीमान अभिषेक केशरी के पर्यवेक्षण में भंवरपुर क्षेत्र में चल रहे जुआ , अवैध शराब बिक्री करने वालों पर कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया है कि दिनांक 29/ 08/2023 को मुखबिर की सूचना पर मुखबिर के बताये स्थान ग्राम पैता जंगल बरगद पेड़ के नीचे में खुडखुडिया नामक जुआ खेल रहे थे की सूचना पर हमराह स्टाफ एवं गवाहों को लेकर रेड किया जो निम्न आरोपीयो है
1. नंदलाल सिदार पिता रघु सिदार उम्र 47 वर्ष ग्राम पैंता चौकी भंवरपुर थाना बसना
2. देवानंद साहू पिता सेवक राम उम्र 45 वर्ष ग्राम दूरूगपाली चौकी भंवरपुर
3.राजकुमार बंजारा पिता जगदीश बंजारा उम्र 40 वर्ष ग्राम वार्ड नंबर 10 बसना थाना बसना
4. टप्पू लाल पटेल पिता दशाराम पटेल उम्र 48 वर्ष ग्राम बिजराभाटा चौकी भंवरपुर
5. धनपति बारीक पिता वृक्षभाग उम्र 42 वर्ष ग्राम दुरूगपाली चौकी भंवरपुर
6. मनोज दीप पिता अमरदीप उम्र 32 वर्ष ग्राम खेमडा थाना बसना
7. जितेंद्र बंजारा पिता लालसिंग उम्र 30 वर्ष ग्राम वार्ड नंबर 14 आदर्श नगर बसना थाना बसना
8. अरविंद बारीक पिता कंचन कुमार बारिक ग्राम सरई पटेरा थाना बसना
9. पवन बंजारा पिता प्रेम बंजारा उम्र 26 वर्ष ग्राम वार्ड नंबर नायक पारा बसना थाना बसना
10. अंजोर केवट पिता रेशम लाल उम्र 40 वर्ष ग्राम दुरूगपाली चौकी भंवरपुर
11. अवध राम नायक पिता गणेश राम उम्र 55 वर्ष ग्राम खेमड़ा थाना बसना
12. हेमंत साव पिता उज्वल साव उम्र 49 वर्ष ग्राम जय खाटू श्याम कंपलेक्स बसना थाना बसना
13. अनु अग्रवाल पिता नरेश अग्रवाल उम्र 24 वर्ष ग्राम वार्ड नंबर 2 बसना थाना बसना
14. रवि लाल पटेल पिता गाड़ा राम उम्र 40 वर्ष ग्राम बिजराभाटा चौकी भंवरपुर थाना बसना
15 भगवानों यादव पिता दशरथ यादव उम्र 47 वर्ष ग्राम सरईपटेरा चौकी भंवरपुर थाना बसना जिला महासमुंद का निवासी है एवं सभी आरोपियों के कब्जे से मसरूका फंड से 11320 रु ,पास से 5015 रु कुल जुमला 16335 रूपये मिला , 6 नग प्लास्टिक गोटी, 01
नग झंडा मुंडा छपा हुआ प्लास्टिक फ्लेक्सी, 01 नाग टोकरी को जप्त कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया मामला जमानती होने व आरोपियों द्वारा सक्षम जमानतदार पेश करने पर जमानत मुचलका पर रिहा किया गया आरोपियों का कृत्य अपराध धारा छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिशोध अधिनियम 2022 (3)(2)का घटित करना पाए जाने से 0/23 अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में किया गया
सम्पूर्ण कार्यवाही में श्रीमान चौकी प्रभारी उप निरीक्षक संतोष सिंह , सउनि श्यामाचरण ध्रुव , प्र.आर.जनक राम उरांव ,आर. यूचंद बंशे , गोविंद प्रधान ,इतवारी ओगरे ,गोपाल साहू,ललित यादव,चंदसेखर साहू, रूपचंद बरीहा, सोमेंद जगत का विशेष योगदान रहा।