CM भूपेश बघेल समेत 4 मंत्री के और इनके ख़िलाप विधानसभा में कोई दावेदार नहीं है, ऐसे में उनका नाम तय माना जा रहा है ?
छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव (Chhattisgarh Assembly Election 2023) के लिए कांग्रेस में प्रत्याशी चयन की प्रक्रिया चल रही है। कांग्रेस से विधानसभा टिकट (Congress Ticket) के दावेदारों से पार्टी ने आवेदन मांगें थे। आवेदन की यह प्रक्रिया 17 से 22 अगस्त तक चली। अब जिला स्तर पर नामों पर विचार चल रहा है। इस बीच राज्य की 90 में से पांच सीटों पर प्रत्याशी फाइनल हो गए हैं। पार्टी की तरफ से सितंबर के पहले सप्ताह में जारी होने वाली प्रत्याशियों की पहली सूची में इन पांचों सीट के प्रत्याशियों का नाम सबसे ऊपर रहने की संभावना है। बाकी 85 सीटों पर लगभग 1900 दावेदर हैं
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव को मात्र दो महीने ही शेष हैं, सितंबर में ही आचार संहिता लागू हो सकती है, ऐसे में कांग्रेस और भाजपा अपने प्रत्याशियों को जल्द से जल्द घोषित करने की फिराक में हैं। भाजपा ने 21 सीटों पर अपने प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है वहीं कांग्रेस भी अपने प्रत्याशियों की सूची फाइनल करने की प्रक्रिया में आगे बढ़ रही है।
दूसरी जो बड़ी बात निकलकर सामने आ रही है उसमें कहा जा रहा है कि कांग्रेस सरकार के सभी मंत्रियों को टिकट मिलेगी मंत्री गुरु रूद्रकुमार नवागढ़ से प्रत्याशी बनाए जा सकते हैं। CM भूपेश बघेल समेत 4 मंत्री के विधानसभा में कोई दावेदार नहीं है। जिनमें मंत्री रविंद्र चौबे, कवासी लखमा, मो.अकबर और मंत्री उमेश पटेल के खिलाफ कोई दावेदार नहीं है, ऐसे में उनका नाम तय है।
वही जानकारी के अनुसार, कांग्रेस में रायपुर जिले की तीन सीटों आरंग, अभनपुर और रायपुर पश्चिम से केवल एक ही नाम पैनल में शामिल किया गया है. इसमें आरंग से डॉ. शिवकुमार डहरिया, अभनपुर से धनेंद्र साहू और रायपुर पश्चिम से विकास उपाध्याय का नाम शामिल है. ऐसे में इन तीनों की दावेदारी स्पष्ट है.