सरायपाली -/ केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह छत्तीसगढ़ दौरे पर सरायपाली के इस गांव में विशाल जन सभा को करेंगे सम्बोधित बताया जा रहा है कि प्रदेश की बची हुई सीटों के प्रत्याशियों को लेकर भी चर्चा होगी ।
छत्तीसगढ़ हेमन्त वैष्णव
अमित शाह जी केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री भारत शासन जी का 2 सितम्बर 2023 को सरायपाली आगमन हो रहा है वे सरायपाली के खैरमाल स्थित मैदान मे एक बडी सभा को संबोधित करेगे,ये कार्यक्रम मात्रात्मक त्रुटि से वंचित जनजातीय समाज के द्वारा आयोजित किया गया है जनजातीय सम्मेलन एवं अभिनंदन समारोह मे सरायपाली की पावन धरा पर माननीय गृहमंत्री के प्रथम आगमन पर क्षेत्र की जनता स्वागत के लिए पुरी तरह से तैयार है ।
एक बार फिर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह छत्तीसगढ़ दौरे पर आ रहे हैं जिसमे जानकारी के अनुसार, कल शाम अमित शाह छत्तीसगढ़ आएंगे. इस दौरान वे कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में भाजपा के वरिष्ठ नेताओं की बैठक लेंगे. और 2 सितम्बर को सराईपाली के जनजातीय सम्मलेन एवं अभिनंदन कार्यक्रम में शामिल होंगे.
बताया जा रहा है कि प्रदेश की बची हुई सीटों के प्रत्याशियों को लेकर भी चर्चा होगी. इसके अलावा भाजपा घोषणा पत्र समिति, आरोप पत्र समिति, चुनाव समिति की बैठक लेंगे. जिसके बाद 2 सितंबर की शाम वापस लौट जाएंगे.
सभा कार्यक्रम निरीक्षण मे संभाग प्रभारी सौरव सिह जी कार्यक्रम प्रभारी महेश गागडा जी जिलाध्यक्ष रूपकुमारी चौधरी जी सरायपाली विधान सभा की प्रत्याशी एवं प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमति सरला कोषरिया जी,जिला प्रभारी जगन्नाथ पाणिग्राही ,विधान सभा प्रभारी कमल गर्ग जी पुर्व जिला पंचायत अध्यक्ष छत्तरसिंह नायक जी रायगढ विधान सभा
प्रभारी विपिन उपोवेजा जिला महामंत्री संजय शर्मा पिछडा वर्ग प्रकोष्ठ प्रदेश मंत्री कामता पटेल जी मंडल अध्यक्ष विद्या चौधरी ,प्रदीप साहु संजय डडसेना नेपाल बीसी दुबेलाल जी पंचम साहु प्रमोद सागर एन के अग्रवाल रमेश अग्रवाल चन्द्र कुमार पटेल स्वर्ण सिंह सलुजा ओम प्रकाश चौधरी जी एनके अग्रवाल , धर्मेन्द्र रविन्द्र सहित सैकडो लोग उपस्थित रहे।