सरायपाली -/सुरक्षा के दृष्टिगत खैरमाल अर्जुन्डा सरायपाली व आस-पास के क्षेत्र को जिला प्रशासन
ने नो ड्रोन फ्लाईंग जोन घोषित ,केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह के सरायपाली प्रवास पर …….
छत्तीसगढ़
केन्द्रीय गृह मंत्री व सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह जी का दिनांक 02 सितम्बर 2023 को महासमुन्द जिला अंतर्गत ग्राम पंचायत खैरमाल, ग्राम पंचायत अर्जुन्दा एवं नगर पालिका परिषद सरायपाली में प्रवास कार्यक्रम प्रस्तावित है। माननीय केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री जी के सरायपाली प्रवास के दौरान सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए जिला प्रशासन द्वारा ग्राम पंचायत खैरमाल, तह सरायपाली, ग्राम पंचायत अर्जुन्दा, तह. सरायपाली एवं नगर पालिका परिषद, सरायपाली व आस-पास के क्षेत्र को नो ड्रोन फ्लाईंग जोन(No Drone Flying Zone) घोषित किया गया है।
नेशनल लोक अदालत का आयोजन 9 सिंतबर 2023 को….
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण महासमुंद के सचिव श्री दामोदर प्रसाद चन्द्रा के द्वारा जानकारी दी गयी कि राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली के निर्देशानुसार दिनांक 9 सिंतबर 2023 दिन शनिवार को सम्पूर्ण देश में नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है। न्यायालयों में बड़ी संख्या में लंबित प्रकरणों में कमी लाने के उद्देश्य से तथा प्रभावित पक्षकारों को त्वरित एवं सुलभ न्याय प्रदान करने की दिशा में नेशनल लोक अदालत एक प्रभावशली कदम है। जिस हेतु जिला न्यायालय महासमुंद के अंतर्गत जिला विधिक सेवा प्राधिकरण महासमुंद के द्वारा नेशनल लोक अदालत के लिए खण्डपीठों का गठन कर विभिन्न प्रकरणों तथा प्री.लिटिगेशन का निराकरण किया जाएगा।
लोक अदालत के माध्यम से न्यायालय में राजीनामा योग्य अपराधिक प्रकरणों धारा. 138ए परक्राम्य लिखत अधिनियम मोटर दुर्घटना दावा प्रकरणोंए बैंक रिकवरी प्रकरणए सिविल प्रकरणए निष्पादन प्रकरणए विद्युत संबंधी मामलों तथा पारिवारिक विवाद के मामलों का निराकरण किया जाता हैं । इसके अतिरिक्त राजस्व, बैंक, विद्युत विभाग दूरसंचार विभाग नगर पालिका परिषद् में वसूली संबंधी लंबित प्रकरण
प्री.लिटिगेशन प्रकरण जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में प्रस्तुत किये जाएगें। जो विधिवत पंजीयन उपरांत संबंधित पक्षकारों के प्रकरण लोक अदालत खण्ड पीठ में निराकृत किये जाएंगें। इस तरह पक्षकार अपने न्यायालयीन प्रकरणों का निराकरण लोक अदालत के माध्यम से कर सकते हैं। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण महासमुंद के द्वारा पक्षकारों से अपील की गई है कि वे अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर नेशनल लोक अदालत को सफल बनायें।
पंकज राजपूत वनमंडलाधिकारी महासमुंद के निर्देशन में एवम अब्दुल वहीद खान उपवनमंडलाधिकारी महासमुंद के मार्ग दर्शन में सर्च वारंट जारी कर ग्राम खट्टी में दिनाक 29/08/2023 को ललित निर्मलकर के निवास से श्री तोषराम सिन्हा प्रभारी वन परिक्षेत्र अधिकारी महासमुन्द के नेतृत्व में 61 नग = 0.385 घनमीटर सागोन चिरान जप्त कर वन अपराध क्रमांक 14358/18 दिनाक 29/08/2023 दर्ज किया गया