बसना -/ 11 केबी विधुय वायर स्कूल मैदान के बीचों बीच ट्रांसफार्मर भी मैदान से लगकर जनदर्शन के बारे में ग्रामीण ने कहा बस कलेक्टर के रहते तक अधिकारी हा बोलते है बाद में उस काम को देखने तक नही आते । जिले में पहले हो चुका है तिरंगा फहराने के दौरान दर्दनाक हादसा
महासमुन्द
बसना ब्लॉक अंतर्गत ग्राम पंचायत अंकोरी के हाई स्कूल के मैदान के बीचों बीच 11 केबी विधुत वायर गुजरा हुवा है और हाई स्कूल के सभी विद्यार्थियों का इसी मैदान में खेल कूद प्रार्थना होती है लेकिन 11 केबी वायर का बीचों बीच मैदान पर गुजरना वह बहुत पास कम ऊँचाई है ज्यादा ऊपर भी नही किया गया है वायर के नीचे आने से आवाज सुनाई देती है वही नजदीक में एक ट्रांसफार्मर भी है जहां धुंवा उठता रहता है और शार्ट शर्किट होता रहता है ।
ग्रामीणों ने बताया कि स्कूल पहले बना था यहां पर बाद में 11 केबी वायर विधुत पोल लगाकर लिया गया है जबकि स्कूल में सुरक्षा के मद्दे नजर दूसरे जगह से वायर लिया जा सकता था लेकिन ऐसा क्यो नही किया गया समझ से परे है
बता दें कि जिले में ही विधुत वायर के सम्पर्क में आकर कई लोग झुलस गए है इसी जिले में एक विधार्थी स्कूल से तिरंगा झंडा उतारते वक्त 11 केबी वायर तिरंगा झंडे के पोल से टकरा गया और चिपककर मृत्यु हो गया थी
दरअसल, 2022 में गणतंत्र दिवस पर महासमुन्द जिले के पटेवा प्री मैट्रिक अनुसूचित जनजाति कन्या छात्रावास में समारोह आयोजित किया गया था. छात्रावास कैंपस के अन्दर से ही हाईटेंशन का तार गुजरा है. आज झंडा उतारने के दौरान दोनों छात्राएं चपेट में आ गईं.
तिरंगा फहराने के दौरान दर्दनाक हादसा फाइल फोटो
हादसे में कक्षा 9वीं की छात्रा किरण दीवान की मौके पर मौत हो गई है और 10वीं की छात्रा काजल चौहान झुलस गई. घायल छात्रा को उप स्वास्थ्य केन्द्र पटेवा में भर्ती कराया गया . इधर, मामले की जानकारी लगते ही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छात्रा की मौत को गंभीरता से लेते हुए छात्रावास अधीक्षिका को तत्काल निलंबित करने के निर्देश दिए थे ।
वही ग्रामीणों ने कहा इस क्षेत्र में जिला कलेक्टर यहां जनदर्शन में आए थे तो हाई स्कूल के पास से ट्रांसफार्मर हटाने सिकायत भी किए थे कलेक्टर ने सम्बंधित अधिकारीयो के निर्देश भी किए थे लेकिन आज तक इस और कुछ पहल नही हुवा है ।