महासमुन्द-/ सड़क हादसे में भाजपा नेता की कार तालाब नुमा डबरी में गिरी, नेता की मौत, साथ बैठे दो लोग तैरकर बाहर निकले पार्टी में शोक की लहर
अपने मित्र को उसके घर छोड़कर कार से वापस आ रहे भाजपा नेता की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। इस हादसे में कार में () सवार दो लोग घायल हो गए। दुर्घटना के बाद शहर में शोक की लहर दौड़ गई।
बताया गया है कि भाजपा नेता अजय बीते कुछ समय से राजिम में किराए का मकान लेकर निवासरत थे। वहां उनकी पत्नी शासकीय सेवा में हैं। मंगलवार की रात अजय किसी स्वजन को छोड़ने बुंदेली पहुंचे थे
और पिथौरा लौट रहे थे। चिखली गांव के पास उनकी कार अनियंत्रित होकर तालाब में डूब गई। साथ बैठे दो व्यक्ति तैरकर बाहर निकले। बाद अजय को भी निकाला। किन्तु तबतक उनकी मौत हो चुकी थी।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार भाजपा नेता हिमांशु उर्फ अजय खरे (45) अपने मित्र मुकेश को छोड़ने के लिए ग्राम चिखली गए थे।
वापस आते समय ग्राम टोंगोपथरा और चिखली के बीच उनकी कार क्रमांक सीजी 06 जीएन 3360 अनियंत्रित होकर एक डबरी में घुसकर पलटकर एक डबरी में डूब गई।
इससे हिमांशु उर्फ अजय खरे की मौत हो गई। कार में सवार अन्य युवक उमेश यादव और यशवंत निषाद को मामूली चोट लगी है वे तैर कर बाहर निकले बुधवार की सुबह 9 बजे यशवंत निषाद ने थाने में इसकी सूचना दी। प्रार्थी यशवंत निषाद के बताया कि 108 के माध्यम से उन्हें पिथौरा शासकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया।
जहां डॉक्टर ने हिमांशु खरे को मृत घोषित कर दिया। घटना की जांच कर रहे एसआई प्रकाश नागरची ने बताया कि प्रार्थी के आवेदन पर मर्ग कायम दिया गया है। मृतक हिमांशु खरे का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही घटना का खुलासा होगा।