महासमुन्द -/ 37 अतिक्रमित दुकानों को हटाया गया राजस्व एवं पुलिस प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटाने की गयी व्यापक कार्यवाही
शहर के सुब्यवस्थित विकास हेतु ग्राम के जनप्रतिनिधियों से की गयी थी चर्चा
अधिकांश दुकानदारों ने स्वतः ही दुकान खाली किया
महासमुंद 03 /09/ 2023/
राजस्व एवं पुलिस प्रशासन द्वारा रविवार को ग्राम खैरा तहसील महासमुंद में अतिक्रमण हटाने की व्यापक कार्यवाही की गई। महासमुंद से बागबाहरा की ओर जाने वाली NH 353 से लगी हुई बहुमूल्य शासकीय जमीन से 37 दुकानों का अतिक्रमण हटाया गया। उक्त कार्यवाही से पूर्व कलेक्टर श्री प्रभात मलिक ने जनप्रतिनिधियों एवं ग्राम के सरपंच श्री नीलम कोसले एवं पूर्व सरपंच तथा आम जनता से शहर के व्यवस्थित विकास हेतु लोगों से चर्चा की गई , जिससे सहमत होते हुए अनेक अतिक्रमणकारियों ने स्वतः ही
अपना दुकान खाली कर दिया था। कुछ अतिक्रमण कारियो के सामान्य विरोध के बाद अनुविभागीय अधिकारी राजस्व उमेश साहू द्वारा समझाइस देने पर दुकान से अपना सामान बाहर निकाल लिया। इस प्रकार सामान्य विरोध के पश्चात शांतिपूर्वक ढंग से अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही आज की गई ।
एसडीएम उमेश कुमार साहू के नेतृत्व में राजस्व अमले तहसीलदार चंद्रशेखर मंडई, नायब तहसीलदार मोहित अमिला , टेकेंद्र नुरुटी, राजस्व निरीक्षक, हल्का पटवारी, नगर पालिका अमला, पुलिस बल के द्वारा उक्त कार्यवाही की गई।
उन्होंने बताया कि अधिकांश अतिक्रमणकारियों द्वारा स्वेच्छा से दुकान से अपना सामान हटाने से शांतिपूर्ण ढंग से अतिक्रमण हटाया गया।
सरायपाली में लर्निंग लाइसेंस बनाने हेतु शिविर का अयोजन,192 लोगों को दिया गया हाथों हाथ लाईसेंस
कलेक्टर श्री प्रभात मलिक के आदेशानुसार आज रविवार को नगर पालिका सरायपाली में लर्निंग लाइसेंस बनाने हेतु शिविर का अयोजन किया गया। शिविर का मुख्य उद्देश्य लोगों को लाइसेंस बनाने हेतु जागरूक करना तथा दूरस्थ अंचलों में हाथों हाथ लर्निंग लाइसेंस दिया जाना है। शिविर में आज कुल 192 लर्निंग लाइसेंस जारी कर हाथों हाथ प्रदान किया गया।
शिविर का आयोजन जिला परिवहन कार्यालय महासमुंद और शासन द्वारा सरायपाली क्षेत्र हेतु अधिकृत अन्नू परिवहन सेवा केंद्र एवम मां शारदा परिवहन सेवा केंद्र तथा महासमुंद क्षेत्र हेतु अधिकृत पीयूष परिवहन सेवा केंद्र एवम प्रगति परिवहन सेवा केंद्र के सयुक्त तत्वाधान में पूर्ण किया गया।