छत्तीसगढ़ में फिर एक्टिव हुआ मानसून, इन जिलों में IMD ने जारी किया अलर्ट
रायपुर: छत्तीसगढ़ में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदला है। कई दिनों से बारिश नहीं होने से लोग गर्मी और उमस से परेशान थे। रविवार को सुबह से कई जिलों में तेज बारिश हुई। मौसम विभाग ने 4 और 5 सितंबर को प्रदेश के कई जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है।
प्रदेश में बारिश नहीं होने से किसान भी परेशान थे, प्रदेश में सूखे जैसे हालात हो गए थे। रविवार से हुई बारिश से किसानों को राहत मिली है। वहीं, मौसम विभाग ने आज छत्तीसगढ़ के मध्य और दक्षिणी इलाकों में बारिश होने की संभावना जताई है। इसके अलावा सात जिलों में अलर्ट भी जारी किया है।
इन जिलों में मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
मौसम विभाग ने छत्तीसगढ़ में कुछ जिलों में बारिश की चेतावनी जारी की है।
बालोद, बलौदा बाजार, बेमेतरा, बिलासपुर, राजनांगांव, बीजापुर और जांजगीर चांपा में मौसम विभाग ने बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
राजधानी रायपुर में हुई बारिश
राजधानी रायपुर में रविवार को से घने बादल छाए, और रूक-रूककर बारिश होती रही। पिछले दिनों से बारिश नहीं होने के कारण लोग गर्मी और उमस से परेशान थे। बारिश होने से लोगों को कुछ हद तक राहत मिली है।