CG/ युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओ ने अचानक सरायपाली में अमित शाह जिंदा बाद के नारे क्यो लगा दिए और शोशल मीडिया में वायरल भी कर दिए देखें वीडियो ?
छत्तीसगढ़ सरायपाली
केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह शनिवार को सरायपाली के ग्राम खैरमाल में आयोजित जनजातीय समाज के अभिनंदन कार्यक्रम में पंहुचे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि सन 2000 में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने छत्तीसगढ़ राज्य निर्माण का काम किया। 15 साल तक डॉ. रमन सिंह उसे संवारने का काम किया। जब छत्तीसगढ़ मध्य प्रदेश से अलग हुआ तो पूर्व में आदिवासी भाइयों को 20 प्रतिशत आरक्षण मिलता था, जिसे डॉ. रमन सिंह ने भाजपा शासनकाल में 12 प्रतिशत बढ़ाकर 32 प्रतिशत किया।
उन्होंने कहा कि राहुल बाबा छत्तीसगढ़ आए हैं। कुछ न कुछ बोलकर जाएंगे। राहुल बाबा आपने छत्तीसगढ़ आदिवासियों को क्या दिया। इसका हिसाब छत्तीसगढ़ के आदिवासी भाइयों को दीजिए। उन्होनें कहा कि कांग्रेस द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को काम करने नहीं दिया जा रहा हैं। छत्तीसगढ़ को इस भ्रष्टाचार कांग्रेस सरकार से बचाने का काम भाजपा करेगी।
उन्होंने आगे कहा कि पूर्व में केंद्र के कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में किसानों को 14 प्रतिशत ब्याज दर पर लोन मिलता था, जिससे भाजपा ने दो प्रतिशत कर दिया है। कोरोना काल में देशवासियों की चिंता करते हुए सभी को दो कोरोना टीका नि:शुल्क लगाने का काम भाजपा सरकार ने किया।
केंद्र सरकार द्वारा गरीब आदिवासियों को 5 किलो मुफ्त में चावल भी दिया जा रहा हैं। लेकिन उन गरीब आदिवासियों के चावल को भूपेश सरकार खा गई। ऐसी सरकार को उखाड़ फेंकने की बात उन्होंने कही। राज्य सरकार पर तीखा वार करते हुए केन्द्रीय गृह मंत्री शाह ने कहा कि छत्तीसगढ़ की बघेल की भ्रष्ट सरकार केंद्र में कांग्रेस का एटीएम बनाना चाहती हैं। यह भगवान राम का ननिहाल है,
छत्तीसगढ़ को कदापि ऐसे होने नहीं देंगे बल्कि भाजपा सरकार के जरिए छत्तीसगढ़ को एक विकसित राज्य बनाएंगे। उन्होंने आगे कहा कि आदिवासियों को जल, जंगल, जमीन दी है।
कार्यक्रम में मंच पर सर्व आदिवासी समाज की ओर से समाज के ओडिशा राज्यसभा सांसद निरंजन बिसी, पीएल सिदार, जयदेव भोई, नारायण प्रसाद नैराजी, फणिन्द्र भोई, हेंमत भोई, लखेश्वर श्याम, रोहित सिदार, संध्या भोई, वनमोती भोई, चन्द्रकांति भोई, रामबाई सिदार, युवराज रावल, चिंतामणि भोई, लोकनाथ भोई, शौकीलाल भोई, रमाकांत भोई एवं केन्द्रीय मंत्री रेणुका सिंह, पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह, सांसद चुन्नीलाल साहू, सरला कोसरिया उपस्थित आदि उपस्थित थे ।
भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने कहा कि समाज के प्रतिनिधि मंडल 12 जनजातियों को अनुसूची में शामिल करने मेरे पास आया था। अस्थायी व्यवस्था के तहत उनका कार्य करवाया जा रहा था, लेकिन स्थायी रूप से उनकी मांगों को अमल करने केंद्र सरकार द्वारा अनुसूची में शामिल करना आवश्यक था। सही समय में केंद्र में भाजपा की सरकार बनी। उनकी मांगों को प्रमुखता से गृह मंत्री अमित शाह के पास रखा गया था। यह कार्य असंभव था, लेकिन गृह मंत्री ने कार्य को संभव कर दिखाया। जिसका प्रतिफल सभी आदिवासी भाइयों को मिलेगा। आज उन सभी आदिवासी भाइयों को अपने आने पीढ़ीयों को 12 जनजातियों को अनुसूची में शामिल करने से उनको न्याय मिला है।
गर्व का दिन
केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि 2 सितंबर का दिन देशवासियों के लिए गर्व का दिन है। बीते दिनों चन्द्रयान 3 की सफलता पर देश को गर्व हुआ था और 2 सितंबर को आदित्य एल 1 के प्रक्षेपण से आने वाले दिनों में सूर्य की कक्षा पर भारत देश की गौरवगाथा गुंजायमान करने को लेकर इसरो के वैज्ञानिकों को शुभकामनाएं प्रेषित की।
युवा कांग्रेस ने दिखाया काला झंडा
अमित शाह जिंदा बाद के नारे लगाते सुनाई दिए वीडियो देखें वीडियो
एनएसयूआई व युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता को पुलिस ने गिरफ्तार कर अस्थाई जेल सिंघोंड़ा थाना ले गई थी, जहां 6 घंटा बाद छोड़ा गया। इसमें लगभग 40 लोगों ने गिरफ्तारी दी। युवा कांग्रेस ने काला झंडा दिखाया लेकिन सोसल मीडिया पर सरायपाली युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता संजय चौधरी द्वारा एक वीडियो डाला गया जिसमें
अमित शाह जिंदा बाद के नारे लगाते सुनाई दिए वीडियो उस समय है जब जब युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता लोग जय स्तम्भ चौक के पास अमित शाह वापस जाओ
15 साल का हिसाब दो का नारा लगाते हुए प्रदर्शन कर रहे थे उसके बाद पुलिस बल लगभग 40 युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं को बस में उठा कर ले गए बस में युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं द्वारा नारा लगाया जा रहा था जिसमे परसदा निवासी संजय चौधरी और उसके कुछ कार्य कर्ताओं द्वारा नारे के दौरान अचानक अमित शाह जिंदाबाद के नारे लगाने लगे सायद युवा कांग्रेस के नेता संजय चौधरी ज्यादा जोश में थे इसलिए हड़बड़ी में ऐसा कह गए है ।
मामले में युवा कांग्रेस नेता संजय चौधरी ने कहा एक साथी द्वारा अमित शाह का नाम लेकर रुक गए वे कैमरा पकड़ा था इसलिए उसका आवाज ज्यादा आ रहा था हम लोग युवा कांग्रेस जिंदा बाद के नारे लगा रहे थे वीडियो को गौर से देखिए तभी पता चलेगा