बसना थाना के सामने जहर सेवन ठगी के शिकार हुवा बजरंग दल का सदस्य तो युवा ने पिया जहर राष्ट्रीय बजरंग दल ने घेरा थाना ।
छत्तीसगढ़
बसना थाना में ठगी के शिकार के पीड़ित ने जहर सेवन कर लिया घटना कल रात की है जिसके बाद आनन फानन में पीड़ित को अस्पताल में भर्ती कराया गया है इधर कार्यवाही नही होने पर राष्ट्रीय बजरंग दल ने आज थानां का घेराव किया और एसडीओपी से चर्चा किए

थाना बसना में किशन सेन वार्ड क्र. 06 ने 25 अगस्त को लिखित में किया था कि उसके अकाउंट को हैक कर तौसीफ रजा खैरानी 2 लाख 80 हजार रुपये निकाल कर धोखाधड़ी किया है 10 दिनों स कार्यवाही नही हुआ इससे आहत होकर प्रार्थी किशन सेन ने आत्महत्या का प्रयास किया जिसके बाद आनन फानन

में अस्पताल में भर्ती कराया गया। आज थाना का घेराव करते हुए SDOP सरायपाली से शिकायत कीए और आगामी पांच दिनों में कार्यवाही नही होने पर राष्ट्रीय बजरंग दल द्वारा बसना बंद करने की बात कही गई है ।

ठगी के शिकार युवा ने पिया जहर दस दिन पहले किया था शिकायत
थाना प्रभारी बसना को किशन सेन वार्ड क्र. 06 ने 25 अगस्त को लिखित में किया था कि उसके अकाउंट को हैक कर तौसीफ रजा खैरानी 2 लाख 80 हजार रुपये निकाल कर धोखाधड़ी किया है

कार्यवाही नही हुआ उससे आहत होकर प्राथि किशन सेन ने आत्महत्या का प्रयास किया आज भी उसने थाना प्रभारी से मिलने गया था परंतु वहां भी उसे निराशा ही मिली और उसने थाना के सामने ही जहर खा लिया चूंकि वह बजरंग दल का कार्यकर्ता है तो संगठन ने कल थाना घेराव कर कार्यवाही की मांग करेगा ।

वही मामले में सरायपाली एसडीओपी ने कहा कि ये दो लोगों के बीच आपसी लेनदेन का विवाद है, जिसकी शिकायत थांने में की गई थी, इस मामले में जांच की जा रही थी इसी दौरान युवक के द्वारा कीटनाशक पी लिया गया है जांच की जाएगी



