छत्तीसगढ़ में भारी बारिश की चेतावनी: दो दिनों तक प्रदेश में मानसून रहेगा सक्रिय, येलो अलर्ट जारी…
। प्रदेश में आने वाले दो दिनों तक मानसून सक्रिय रहेगा, जिसकी वजह से प्रदेश के अधिकांश जिलों में झमाझम बारिश देखने को मिलेगी। रायपुर मौसम विभाग ने आज के लिए पूरे छत्तीसगढ़ में येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग की माने तो इन जिलों में मानसून की बारिश होगी।
एक निम्न दाब का क्षेत्र उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी तथा दक्षिण ओड़ीशा और उत्तर आंध्रप्रदेश और उसके आसपास 7.6 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है। इसके अगले 24 घंटे में दक्षिण ओडीशा होते हुए दक्षिण छत्तीसगढ़ की और आगे बढ़ने की संभावना है।
एक द्रोणिका उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी के ऊपर निम्न दाब के क्षेत्र से ओड़िशा तथा छत्तीसगढ़ होते हुए दक्षिण पूर्व उत्तर प्रदेश तक 3.1 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है। गुरुवार को प्रदेश के अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है। गरज चमक के साथ-साथ भारी वर्षा होने की उम्मीद है।
गर्मी से लोग परेशान
छत्तीसगढ़ में कई दिनों से बारिश नहीं होने के कारण लोग गर्मी और उमस से परेशान थे और किसान अपनी फसल को लेकर चिंतित थे. बारिश के बाद लोगों के चेहरे खिल उठे है. मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में कई जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई है.
ऑरेंज अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार आज 5 सितंबर को, जशपुर, रायगढ़, जांजगीर चांपा, गरियाबंद, कोंडागांव, दंतेवाड़ा और सुकमा जिलों में भारी बारिश होने की संभावना जताई है. इस स्थानों पर येलो अलर्ट जारी किया है.
इसके इसके साथ ही 6 सितंबर सुबह 8 बजे तक के लिए बस्तर संभाग के दंतेवाड़ा, सुकमा, बीजापुर में जिलों में भारी बारिश होने की संभावना जताई है. ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.