सरायपाली -/ शिक्षक दिवस पर शिक्षकों का हुआ सम्मान
5 सितंबर डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में शिक्षक दिवस के रूप में शा.प्राथ. एवं उच्च. प्राथ. शाला सागरपाली में बडे धुमधाम से मनाया गया ।
कार्यक्रम की शुरुआत समस्त अतिथियों द्वारा डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के छायाचित्र में माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर पूजन किया गया ।कार्यक्रम में उपस्थित सभी शिक्षक/शिक्षिकाओं एवं अतिथियों का बाल केबिनेट की ओर से स्वागत पुष्प गुच्छ और तिलक लगाकर किया गया।
मुख्य अतिथि श्रीमती कुमारी भास्कर
ने डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जीवनी पर प्रकाश डाला और सभी शिक्षकों एवं छात्र, छात्राओं को उनके बताएं मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित किया तथा जीवन में शिक्षा, स्वास्थ्य एवं संस्कृति तीनों का होना जरूरी है बताया
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही श्रीमती कालिन्दी अग्रवाल ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि उन्हें अपने शिक्षकों का हमेशा आदर और सम्मान करना चाहिए।।और साथ ही अपने प्रथम गुरु माता पिता की आज्ञा का पालन करना चाहिए।
विशिष्ट अतिथि ठाकुर मेडम ने अपने उद्बोधन में कहा कि शिक्षक को हमेशा सेवा भाव से बच्चों के मन के भाव को समझ कर अध्यापन कराना होगा।विद्यालय के ।
प्रधान पाठक ने कहा कि बच्चों को अनुशासन में रहकर विद्या अध्ययन करना चाहिए। आज के इस सम्मान समारोह कार्यक्रम में विद्यालय के सभी शिक्षक/व शिक्षिकाओं ने भी अपना विचार रखे।
जनपद पंचायत सरायपाली अध्यक्ष श्रीमति कुमारी भास्कर एवं सहयोगी सोहन पटेल द्वारा सभी शिक्षकों को शिक्षक दिवस के सुभ अवसर पर श्री फल गमछा देकर सम्मान किया गया
सागरपाली सरपंच श्रीमति कालिंदी अग्रवाल द्वारा सभी शिक्षकों को श्री फल एवं लेखनी देकर सम्मान किया गया।
कार्यक्रम में विद्यालय के बच्चों ने भी कविता, गीत, भाषण की प्रस्तुति दिए।। इस सम्मान समारोह में विद्यालय के प्रधान पाठक पी.एल. साहू , लक्ष्मण पटेल,मुरलीधर पटेल, सुधा चौरसिया ,बेदन्ती पटेल, सुखमोती चौहान, प्रमिला निषाद, सिंधु दीवान, सुष्मिता विशाल एवं पालक गण सोहन पटेल,गोपाल शर्मा, उत्तर साहू,सरपंच प्रतिनिधि मुन्ना भैया धनेश्वर भास्कर
सुनील पटेल, खिरोद्र सिदार ,धनमोती बंजारा, उतरा भोई,पंकजनी भोई, बेदमोती यादव, रमिता भोई
विशेष रुप से उपस्थित थे।कार्यक्रम के अंत में आभार प्रदर्शन प्राथमिक विद्यालय के प्रधान पाठक अभिमन्यु चौहान ने किया।और कार्यक्रम का संचालन बाल केबिनेट के शिक्षा मंत्री कु.गीतांजली सिदार ने किया।
उपरोक्त जानकारी शिक्षक उस्ताद अली ने दिया।