CG महासमुन्द -/ 559 वें दिन हो चुके है किसानों का सत्याग्रह महासमुन्द विधायक के ख़िलाप और निर्माणाधीन करणी कृपा स्टील एवं पावर प्लांट लगने के विरोध कब होगा समाधान ?
और विश्व धरोहर सिरपुर बचाने किसानों ने लगाए नारे बाहरी भगाओ छत्तीसगढ़ बचाओ,
छत्तीसगढ़
प्रेस विज्ञप्ति
विश्व धरोहर सिरपुर बचाने 559 वें दिन किसानों का गांधीवादी सत्याग्रह जारी, किसानों ने लगाए नारे बाहरी भगाओ छत्तीसगढ़ बचाओ, कोडार बांध का पानी किसानों का उद्योगों को बेचने नहीं देंगे-नहीं देंगे,अवैध डायवर्सन रद्द करो-रद्द करो, जो किसान का नहीं वो छत्तीसगढ हिन्दुस्तान का नहीं,8 सितंबर को खैरझिटी में जुटेंगे
महासमुंद,सिरपुर, तुमगांव परिक्षेत्र के किसान, सत्याग्रह से जुड़े गांव गांव के किसान नेता 12 सितंबर विधायक जवाब दो छत्तीसगढ़ियों के साथ या बिहारी के साथ आएंगे राज्य आंदोलनकारी किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अनिल दुबे,दाऊ जी.पी.चंद्राकर, वेगेंद्र सोनवेर,छन्नु साहू, लालाराम वर्मा,विमल ताम्रकार करेंगे संबोधन गांधीवादी सत्याग्रह जारी, विधायक विनोद सेवन चंद्राकर की क्षेत्र के किसान मजदूर हो रहे हैं बेहाल विधायक विनोद सेवन चंद्राकर हराओ सिरपुर महासमुंद क्षेत्र बचाओ किसानों का चलाया गया अभियान विधायक को हटाते तक जारी रहेगा- किसान मोर्चा
विधायक विनोद सेवन चंद्राकर से क्षेत्र के किसान मजदूर हो रहे हैं बेहाल विधायक विनोद सेवन चंद्राकर हराओ सिरपुर महासमुंद क्षेत्र बचाओ किसानों का चलाया गया अभियान विधायक को हटाते तक जारी रहेगा,जो किसानों का नहीं वो छत्तीसगढ़ हिन्दुस्तान का नहीं,हाइवे स्थित खैरझिटी,कौंवाझर, मालीडीह के कॄषि भूमि, गरीबों का क़ाबिल कास्त भूमि,आदिवासी भूमि,वन भूमि,शासकीय भूमि में गैर कानूनी ढंग से
निर्माणाधीन करणी कृपा स्टील एवं पावर प्लांट लगने के विरोध में विगत 25 फरवरी 2022 से अंचल के किसानों द्वारा छत्तीसगढ़ संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर तले अखन्ड गांधीवादी सत्याग्रह चल रहा है।
आज अखंड धरना सत्याग्रह के 559 वें दिन खेती किसानी के व्यस्तता के बाद भी 30 किसान,महिला किसान और जवानों ने भाग लिया।आज अखंड सत्याग्रह का नेतृत्व राज्य आंदोलनकारी आदिवासी किसान नेता अशोक कश्यप, दशरथ सिन्हा,डेविड चंद्राकर, रामलाल विश्वकर्मा,सरजू राम
यादव,सुधूराम पटेल,दिनेश यादव,कृष्ण कुमार यादव, संतराम सिन्हा,धर्मेंद यादव ने किया।आज अखण्ड सत्याग्रह की सभा को राज्य आंदोलनकारी आदिवासी किसान नेता अशोक कश्यप, हेमसागर पटेल,नाथूराम सिन्हा,लीलाधर पटेल,महिला किसान नेत्री श्रीमती राधाबाई सिन्हा,श्याम बाई ध्रुव, ठगनबाई सिन्हा,पुसवाईया धीवर,ललिता साहू,टुकेश्वरी ध्रुव,शांति सिन्हा आदि ने संबोधित किया।आज अखंड सत्याग्रह को संबोधित करते हुए राज्य आंदोलनकारी आदिवासी किसान नेता अशोक कश्यप ने कहा कि
12 सितंबर को 9 अगस्त क्रांति दिवस पर विधायक विनोद सेवन चंद्राकर को प्रमाणित दस्तावेज के साथ दिए गए मांग पत्र पर अभी तक क्यों कार्यवाही नहीं हुई उसका जवाब लेने के लिए हजारों मतदाता,किसान, बेरोजगार,महिला किसानों द्वारा ढोल,नगाड़ा,मंजीरा थाली,बाजा गाजा के साथ विधायक कार्यालय निवास महासमुंद पहुंचेंगे।इसकी तैयारी के लिए किसान जुट गए हैं।साथ ही सभी कार्यकर्ताओं को दिशा निर्देश देने और तैयारी की रिपोर्टिंग के लिए लगभग 80 गांव के किसान प्रमुख नेताओं की बैठक खैरझीटी के राम जानकी मंदिर में 8 सितंबर को दोपहर 1:00 बजे से रखी गई है।जिसमें सभी किसान प्रतिनिधियों को उपस्थित होना अनिवार्य है। जिसमें राज्य आंदोलनकारी प्रदेश अध्यक्ष किसान मोर्चा श्री अनिल दुबे,दाऊ जी.पी. चंद्राकर,वेगेंद्र सोनवेर ,छन्नू साहू,लालाराम वर्मा,विमल ताम्रकार आएंगे।किसान नेता हेमसागर पटेल ने किसानों और कार्यकर्ताओं से अपील किया है कि 12 सितंबर के कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाना है
।ताकि विधायक विनोद सेवन चंद्राकर जवाब देने और कार्यवाही करने के लिए बाध्य हो जाए।किसान नेता नाथूराम सिन्हा ने कहा कि हर तरह के बजा गाजा,थाली भी लेकर चलना है जिससे विधायक किलमीला जाए।इस बार हम लोगों को लिखित जवाब के बिना उसके कार्यालय निवास को घेरकर ही रखना है।किसान नेता लीलाधर पटेल ने कहा कि 12 सितंबर को जब तक विधायक द्वारा 9 अगस्त क्रांति दिवस को दिए गए प्रमाणित ज्ञापन पर लिखित में जवाब प्रस्तुत नहीं करेंगे तब तक हम लोग वहां से नहीं हटेंगे।महिला किसान नेत्री श्रीमती राधाबाई सिन्हा ने कहा कि महाभारत के रचयिता भगवान कृष्ण का 8 सितंबर को बैठक में जन्मदिन मनाएंगे,साथ ही शंख ध्वनि बजाकर लड़ाई की उद्घोष करना है और संकल्प लेना है कि इस धर्म और नीति की लड़ाई में कृष्ण के बड़े भाई बलराम के प्रतीक किसानों को शक्ति और साहस दे।श्याम बाई ध्रुव ने कहा कि इस बार आर पार की लड़ाई लड़ना है साथ ही विधायक विनोद सेवन चंद्राकर को चेतावनी भी देंगे कि किसानों से किया वादा पूरा करो अन्यथा गांव-गांव विधायक खदेड़ो अभियान प्रारंभ किया जाएगा।