बसना विधानसभा 2018 चुनाव के परिणाम 16 उम्मीदवारों पर एक नजर , डॉ सम्पत अग्रवाल को टिकट मिलने की खबर पर राजनीतिक दिलो की धड़कने तेज उनके समर्थकों में खुसी का माहौल ।
छत्तीसगढ़ के मीडिया रिपोर्ट की माने तो आज लगभग 69 सीटों का सूची जारी होगी नाम तय माना जा रहा है महासमुन्द में बीजेपी ने पहले ही सरायपाली से सरला और खल्लारी से अल्का को टिकट देकर बिगुल फूक दिया था और आज बसना के डॉ सम्पत अग्रवाल का नाम फायनल बताया जा रहा है इससे राजनीतिक दिलो का धड़कने तेज हो गया है उनके समर्थकों में खुसी का माहौल है फिलहाल बता दें कि पिछले चुनाव में निर्दलीय खड़े होने वाले सम्पत अग्रवाल को 50 हजार से अधिक मत मिले थे और दूसरे नम्बर थे भाजपा के डीसी पटेल तीसरे नम्बर पर देवेंद्र बहादुर सिंह कांग्रेस से जीते थे लेकिन इसके बाद भी संपत अग्रवाल जनसंपर्क करना छोड़े नही बल्कि पहले से और भी ज्यादा जनसम्पर्क को बढ़ा दिए मरीजो और गरीबो के मदद के लिए जाने गए सम्पत अग्रवाल 400 बिस्तरों वाला अस्पताल खोलने की घोषणा और एम्बुलेंस जैसे सेवा से लोगो का दिल जीता हरि नाम कीर्तन भागवत जैसे कार्यक्रमों कराकर भी लोगो के बीच बने रहे और सायद आज उसी के नतीजा है कि डॉ सम्पत अग्रवाल को टिकट मिलने जा रहा है ।
अब पिछले विधानसभा चुनाव के परिणाम के नतीजे






