Wednesday, October 15, 2025
छत्तीसगढ़क्या भाजपा BJP ने  जारी कर दी कैंडिडेट्स की दूसरी लिस्ट! सोशल...

क्या भाजपा BJP ने  जारी कर दी कैंडिडेट्स की दूसरी लिस्ट! सोशल मीडिया पर वायरल सूची का क्या है सच? पूरे प्रदेश में खलबली 

क्या छत्तीसगढ़ में बीजेपी ने जारी कर दी कैंडिडेट्स की दूसरी लिस्ट! सोशल मीडिया पर वायरल सूची का क्या है सच?

IMG-20250916-WA0012(2)
IMG-20250910-WA0001(2)
IMG-20250901-WA0011
IMG-20250908-WA0014(1)
WhatsApp-Image-2025-08-01-at-09.59.00_bcc6eb55 (1)
IMG-20250923-WA0011 (2)
WhatsApp-Image-2025-09-21-at-15.05.31_f88b8d4c
IMG-20251008-WA0036(1)
GridArt_20251009_232600188
IMG-20251014-WA0016(1)
IMG_20251014_223411
GridArt_20251014_224215691
GridArt_20251014_225846989
GridArt_20251014_230348033

Chhattisgarh election 2023: छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव (Chhattisgarh election 2023)की घोषणा कभी भी हो सकती है. लेकिन इससे पहले बीजेपी (BJP)अपने प्रत्याशियों(Candidates) की दूसरी लिस्ट फाइनल कर चुकी है. पहले लिस्ट में 21 को बीजेपी ने चुनाव लड़ने के लिए टिकट दिया है. अब दूसरी लिस्ट भी तैयार हो गई है. बताया जा रहा है कि इसमें करीब 50 लोगों के नामों पर सहमति बन गई है. जो कभी भी जारी हो सकती है. लेकिन इससे पहले छत्तीसगढ़ संभावित उम्मीदवारों के नाम सोशल मीडिया (Social media)में वायरल (Viral)हो गया है. इससे पूरे प्रदेश में खलबली मच गई है.

WhatsApp Image 2025-09-21 at 15.05.29_0f650f3a
IMG-20250901-WA0010(1)
IMG-20250923-WA0011(1)
IMG-20250923-WA0012(1)
IMG-20250925-WA0012
IMG-20250930-WA0008(1)
IMG-20250928-WA0004
GridArt_20251009_134543623
IMG-20251008-WA0035(1)
GridArt_20251014_224656444
GridArt_20251014_225226326
GridArt_20251014_230804378

बीजेपी की वायरल संभावित सूची सोशल मीडिया में वायरल
दरअसल रविवार रात दिल्ली में बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हुई है. इसमें छत्तीसगढ़ के प्रत्याशियों के नाम पर फैसला हुआ है. लेकिन पार्टी ने अपनी प्रत्यासियों की सूची जारी नहीं की है. लेकिन सोमवार से संभावित दावेदारों की सूची सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रही है.ये सूची किसने वायरल किया है और क्या सच में जिन दावेदारों के नाम है. उनकी टिकट कंफर्म है. ये अबतक साफ नहीं हो पाया है. लेकिन बीजेपी के दिग्गज नेताओं को और सांसदों इसमें शामिल किया गया है इसलिए असमंजस की स्थिति है.

IMG-20250913-WA0022
IMG-20250816-WA0034
IMG_20251004_021325
IMG_20251004_020844
IMG-20250923-WA00131
IMG_20251009_133722
IMG-20251014-WA0015

वायरल लिस्ट में किसके किसके नाम?
राजनांदगांव -डॉ रमन सिंह, कुरूद -अजय चंद्राकर,रायपुर दक्षिण बृजमोहन अग्रवाल, लोरमी – अरुण साव,रायगढ़ -ओपी चौधरी,तखतपुर -धर्मजीत सिंह, धरसीवां – अनुज शर्मा,कुनकुरी – विष्णुदेव साय, नारायणपुर – केदार कश्यप, जांजगीर चांपा -नारायण चंदेल, बिल्हा धरमलाल कौशिक,बिलासपुर – अमर अग्रवाल,मस्तूरी – कृष्णमूर्ति बांधी, बसना -संपत अग्रवाल,आरंग – खुशवंत साहेब,रायपुर पश्चिम – राजेश मूणत,रायपुर ग्रामीण -मोतीलाल साहू,भिलाई नगर -प्रेम प्रकाश पांडे, बेलतरा – रजनीश सिंह,जशपुर -मुनिराय भगत, कटघोरा -प्रेम पटेल, सीतापुर -राजकुमार टोप्पो, चंद्रपुर -संयोगिता जूदेव, दुर्ग शहर – गजेंद्र यादव, कोटा -प्रबल प्रताप जूदेव, भरतपुर सोनहत -रेणुका सिंह,कवर्धा -विजय शर्मा,

बलौदाबाजार -टंकराम वर्मा, बैकुंठपुर – भैयालाल राजवाड़े, बेमेतरा-राहुल टिकिरहा, डोंगरगांव -भरत वर्मा, दुर्ग ग्रामीण -ललित चंद्राकर, गुण्डरदेही -वीरेंद्र साहू,मनेन्दगढ़ चिरमिरी-श्यामबिहारी जायसवाल, सामरी -उद्देश्वरी पैंकरा, साजा -ईश्वर साहू,वैशाली नगर -रिकेश सेन,लैलूंगा -सुनीति राठिया, पाली तानाखार -रामदयाल उइके, जैजैपुर -कृष्णकांत चंद्रा, अहिवार -डोमेनलाल, पामगढ़ -संतोष लहरे, सक्ती -डॉ. खिलावन साहू, बालोद -राकेश यादव, रामपुर – ननकी राम कंवर, केशकाल – नीलकंठ

टेकाम,मुंगेली- पुन्नूलाल मोहले, बीजापुर -महेश गागड़ा, कोंडागांव – लता उसेंडी, अंतागढ़ -विक्रम उसेंडी, महासमुंद -योगेश्वर सिन्हा, जगदलपुर – किरण देव और भाटापारा से शिवरतन शर्मा का नाम शामिल है.

वायरल सूची में साजा से चौंकाने वाला नाम आया

वायरल लिस्ट में 52 विधानसभा सीट के लिए बीजेपी के संभावित उम्मीदवारों का नाम है. इसमें पूर्व कैबिनेट मंत्रियों और जो 2018 विधानसभा चुनाव में जीते है उनके नाम शामिल है. इसके साथ बीजेपी सांसदों के नाम भी इस लिस्ट में शामिल है. खासकर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव का संभावित लिस्ट में नाम है. वहीं केंद्रीय राज्य मंत्री

रेणुका सिंह का भी नाम शामिल है. इसके अलावा साजा विधानसभा सीट से सबसे चौकाने वाला नाम सामने आया है. इसमें ईश्वर साहू को संभावित उम्मीदवार बताया गया है. ये ईश्वर साहू वही है जिसके बेटे की हत्या हालही में दो समुदाय की झड़प में हुई थी.

बीजेपी फिलहाल जारी नहीं करेगी उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट

वही मीडिया रिपोर्ट की माने तो भाजपा प्रत्याशियों की सूची रोक दी गई है। चर्चा है कि पार्टी के कुछ प्रमुख नेताओं की शिकायत, और सूची जारी होने के बाद असंतोष को देखकर रोकने का फैसला लिया गया। कहा जा रहा है कि अधिकृत सूची जारी होने में हफ्ते भर का समय लग सकता है। भाजपा की 67 सीटों पर प्रत्याशियों के नाम लीक हो गए थे। मीडिया में प्रत्याशियों के नाम प्रकाशित होने के बाद कई जगहों पर असंतोष की खबर आई है। एक दर्जन से अधिक नेताओं ने अलग-अलग स्तरों पर आपत्ति जताई थी।
पार्टी सूत्रों के मुताबिक सूची लीक होने पर कुछ नेताओं ने सीधे राष्ट्रीय अध्यक्ष, और केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह से शिकायत की। इसके बाद मंगलवार की शाम जारी होने वाली सूची रोक दी गई है। कहा जा रहा है कि जिन स्थानों पर ज्यादा असंतोष की खबर आई है वहां नये सिरे से प्रत्याशियों के नाम पर विचार किया जाएगा। सर्वे रिपोर्ट के आधार प्रत्याशी तय किए जाएंगे। इस पूरी प्रक्रिया में हफ्ते भर का समय लग सकता है। बताया गया कि पार्टी पहले 21 प्रत्याशियों की सूची जारी कर चुकी है, यहां भी कुछ जगहों पर विवाद हो रहा है। मगर घोषित प्रत्याशी नहीं बदले जाएंगे।

WhatsApp Image 2025-08-01 at 09.58.59_16c64a20
WhatsApp Image 2025-08-01 at 09.58.59_3be423df
WhatsApp Image 2025-08-01 at 09.59.01_6e96dcfe
IMG-20250916-WA0013(1)
IMG-20250916-WA0008(1)
IMG-20250923-WA0013(1)
IMG-20251009-WA0005(1)
spot_img
RECENT POSTS

छत्तीसगढ़: गांव की साधारण महिला 2.50 लाख की सालाना कमाई आप भी कर सकते हैं, कोई बड़ी बात नहीं जानिए प्रीति गुप्ता की कहानी

छत्तीसगढ़: गांव की साधारण महिला 2.50 लाख की सालाना कमाई आप भी कर सकते हैं, कोई बड़ी बात नहीं जानिए प्रीति गुप्ता की कहानी लखपति...

हेल्थ प्लस

पिथौरा: ग्रामीणों को शहर जैसी स्वास्थ्य सुविधा देने का लक्ष्य: विधायक डॉ. संपत अग्रवाल

बसना विधानसभा क्षेत्र के विधायक डॉ. संपत अग्रवाल ने आज पिथौरा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) का औचक निरीक्षण किया और स्वास्थ्य सुविधाओं की...