सरायपाली : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का पुतला दहन भंवरपुर बड़े साजापाली सड़क निर्माण में धांधली ठेकेदार और विधायक पर मिली भगत पर का आरोप सड़क निर्माण में कार्रवाई नहीं होती तो चक्का जाम कर अनशन में बैठेंगे ।
सरायपाली से हेमन्त वैष्णव 91311614309
भंवरपुर से बड़े साजापाली मार्ग में लेट लाटिपी को लेकर भारतीय जनता पार्टी मंडल भंवरपुर अध्यक्ष विद्या चरण चौधरी के नेतृत्व में बाइक रैली निकालकर भंवरपुर चौक में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का पुतला
दहन किया गया तत्पश्चात बाइक रैली के साथ एसडीएम कार्यालय सरायपाली पहुंचकर ज्ञापन सौपा गया आरोप है कि सड़क निर्माण में स्थानीय विधायक
वीडियो
किस्मत नंद और ठेकेदार के मिली भगत से निर्माण कार्य अवरुद्ध है ,सड़क निर्माण में व्याप्त मात्रा में भ्रष्टाचार की जांच पूर्व में कराई गई थी जिसमें ठेकेदार को तीन से चार किलोमीटर बजरी को हटाने का आदेश किया गया था जो अभी तक नहीं हटाया गया है इससे पता चलता है ठेकेदार को स्थानीय विधायक किस्मत लाल नंद का सहयोग
प्राप्त है , कार्य अभी तक बंद पड़ी हुई है और अवधि भी पूर्ण हो गई है पर सड़क निर्माण नहीं हो पाई है जिससे आने-जाने वाले स्थानीय लोगों को तकलीफों का सामना करना पड़ रहा है जन
आक्रोश रैली ने यह भी संदेश दिया की चुनाव आचार संहिता समाप्ति के पश्चात सड़क निर्माण में कार्रवाई नहीं होती तो चक्का जाम कर अनशन में बैठेंगे,कार्यक्रम में मंडल के उपाध्यक्ष मंडल के मंडल के उपाध्यक्ष झनक राम चौधरी युवा मोर्चा के अध्यक्ष धर्मेंद्र
पटेल जनपद पंचायत सदस्य एवं साहू समाज के परिक्षेत्र अध्यक्ष ताराचंद साहू जी पिछड़ा मोर्चा के अध्यक्ष सोहन पटेल पुरुषोत्तमपुर के पूर्व सरपंच प्यारी लाल निषाद जी निरंजन साहू जी लखेराम प्रेमी कुशल साहू जी प्रकाश सिदार राजू सेन ओर बहुत से कार्यकर्ता उपस्थित थे, ।