बसना : विधायक देवेंद्र बहादुर सिंह को पुनः कांग्रेस प्रत्याशी बनाए जाने पर बसना, सरायपाली एवं पिथौरा के कार्यकर्ताओं नेआतिशबाजी कर उन्हें बधाई दि नीलांचल के एक कार्यकर्ता ने किया कांग्रेस प्रवेश ।
विधानसभा से विधायक देवेंद्र बहादुर सिंह को पुनः कांग्रेस प्रत्याशी बनाए जाने पर बसना, सरायपाली एवं
पिथौरा के कार्यकर्ताओं नेआतिशबाजी कर उन्हें बधाई दी। इस दौरान
ब्लॉक अध्यक्ष विजय साहू के नेतृत्व में नीलांचल सेवा समिति के सदस्य
राहुल चतुर्वेदी ने कांग्रेस
प्रवेश किया बता दें कि राहुल चतुर्वेदी पहले से कांग्रेस समर्थक रह चुके है ।इस दौरान खालिद दानी और उनके समर्थक भी मौजूद रहे ।

सरायपाली : श्याम ढाबा एवं ग्राम चट्टीगिरोला के बीच अज्ञात वाहन को पीछे से ठोकर मारकर एक्सीडेंट कर दिया जिससे मृतक रवि बंजारा के सिर तथा शरीर के अन्या भागों में गंभीर चोट / दिनांक 22.02.23 के रात्रि 11.30 बजे सोनू रोडवेज ओम ट्रेडर्स सरायपाली का TATA ACE छोटा हाथी क्रं0 CG 06 GM 9121 को चलाते लेकर ग्राम भोथलडीह से सामान छोड कर वापस सरायपाली आ रहा था कि श्याम ढाबा एवं ग्राम चट्टीगिरोला के बीच अज्ञात वाहन को पीछे से ठोकर मारकर एक्सीडेंट कर दिया जिससे मृतक रवि बंजारा के सिर तथा शरीर के अन्या भागों में गंभीर चोट आया जिसे एम्बुलेंस के द्वारा शासकीय अस्पताल सरायपाली ईलाज हेतु लिया गया जहां से रिफर करने पर श्री नारायणा हास्पीटल रायपुर ईलाज हेतु भर्ती किया गया ईलाज के दौरान 24.02.2023 के रात्रि करीबन 11.00 बजे मृत्यू हो गयी । सूचक के रिपोर्ट पर थाना देवेन्द्र नगर रायपुर में मर्ग क्रं0 0/14/2023 धारा 174 जा0फौ0 कायम कर जांच पंचनामा में लिया गया।




