Sunday, July 13, 2025
छत्तीसगढ़बसना : मोटर सायकल में परिवहन करते 15 किलो ग्राम मादक पदार्थ...

बसना : मोटर सायकल में परिवहन करते 15 किलो ग्राम मादक पदार्थ गांजा कीमती 7,50,000 रूपये जप्त थाना बसना पुलिस की कार्यवाही अवैध मादक पदार्थों की तस्करी पर कार्यवाही लगातार जारी।

बसना : मोटर सायकल में परिवहन करते 15 किलो ग्राम मादक पदार्थ गांजा कीमती 7,50,000 रूपये जप्त
थाना बसना पुलिस की कार्यवाही
अवैध मादक पदार्थों की तस्करी पर कार्यवाही लगातार जारी।

महासमुन्द जिले अंतर्गत बसना थाना ने मोटर सायकल में परिवहन करते 15 किलो ग्राम मादक पदार्थ गांजा कीमती 7,50,000 रूपये जप्त ।
ओडिशा राज्य से होने वाले अवैध गांजा के परिवहन को रोकने के लिये पुलिस अधीक्षक महासमुन्द श्री धर्मेन्द्र सिंह ने सभी अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) एवं थाना प्रभारियों को निर्देशित किया था कि ओडिशा राज्य के उन स्थानों को चिन्हाकिंत करे जहा से अवैध गांजा निकल कर महासमुन्द जिले से होते हुये देश के अन्य राज्य में पहुचाये जाते है। पुलिस अधीक्षक, महोदय के द्वारा महासमुन्द जिले के सभीं थाना/चौकियों को टीम का गठन करें और जो अवैध गांजा के परिवहन की पिन पाईन्ट सूचना प्राप्त करें और परिवहन के रास्तों पर नाकेबंदी कर अवैघ गांजा के परिवहन पर कार्यवाही करें इसके साथ परिवहन के उन सभी रास्तों पर जगह व समय बदल-बदल कर नाकेबंदी कर संदिग्ध वाहनों की चेकिंग करें। ओडिसा राज्य में मुखबिरों को सक्रिय करने एवं परिवहन की सूचना प्राप्त करने के निर्देशित किया गया था।

जिसके परिपालन में आज दिनांक 20/10/2023 को हमराह स्टाफ के विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पेट्रोलिंग एवं वाहन चेकिंग हेतु गढफुलझर की ओर रवाना हुआ था कि परसकोल चौक बंसुला में वाहन चेकिंग के दौरान मोटर सायकल सीडी डिलक्स क्रमांक CG 13 G 6179 में दो व्यक्ति सवार होकर आये जिनके बीच में एक सफेद प्लास्टिक बोरी रखे हुये थे जिन्हें रोककर बोरी में क्या है पूछने पर अपने पास रखे बोरी में गांजा होना बताये जिनका नाम पता पुछने पर मोटर सायकल चालक ने अपना नाम लवकुमार पाण्डे पिता श्यामलाल पाण्डे उम्र 23 साल साकिन बरपेलाडीह थाना बसना जिला महासमुन्द (छ0ग0) तथा मोटर सायकल के पीछे बैठे व्यक्ति ने अपना नाम भोगीलाल सागर पिता जेठूराम सागर उम्र 26 साल साकिन बरपेलाडीह थाना बसना जिला महासमुन्द (छ0ग0) का रहने वाले बताये जिनके संयुक्त कब्जे से 01. एक सफेद रंग के प्लास्टिक बोरी में भरी हुई मादक पदार्थ गांजा 15 किलो ग्राम कीमती 7,50,000 रूपये 02. मोटर सायकल सीडी डिलक्स क्रमांक CG 13 G 6179 कीमती 20,000/- रूपये , 03. एक नग विवो कंपनी का टच स्क्रीन मोबाईल कीमती 5000/- रूपये 04. एक नग कार्बन कम्पनी का कीपैड मोबाईल किमती 1000 रूपये, 05. एक नग एटीएम कार्ड 06. एक नग पेन कार्ड, जुमला किमती 7,76,000 रूपये को जप्त कर आरोपीयों के विरूद्ध अपराध/धारा 20(ख) एन0डी0पी0एस0 एक्ट के तहत कार्यवाही किया जाकर आरोपीयों को ज्युडिसियल रिमांड पर माननीय न्यायालय पेश किया जाता है।
नाम आरोपी
1. लवकुमार पाण्डे पिता श्यामलाल पाण्डे उम्र 23 साल साकिन बरपेलाडीह थाना बसना जिला महासमुन्द (छ0ग0)
2. भोगीलाल सागर पिता जेठूराम सागर उम्र 26 साल साकिन बरपेलाडीह थाना बसना जिला महासमुन्द (छ0ग0)
जप्त सामग्री
01. एक सफेद रंग के प्लास्टिक बोरी में भरी हुई मादक पदार्थ गांजा 15 किलो ग्राम कीमती 7,50,000 रूपये
02. मोटर सायकल सीडी डिलक्स क्रमांक CG 13 G 6179 कीमती 20,000/- रूपये ,
03. एक नग विवो कंपनी का टच स्क्रीन मोबाईल कीमती 5000/- रूपये
04. एक नग कार्बन कम्पनी का कीपैड मोबाईल किमती 1000 रूपये, 05. एक नग एटीएम कार्ड 06. एक नग पेन कार्ड, जुमला किमती 7,76,000 रूपये
यह सम्पूर्ण कार्यवाही पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेन्द्र सिंह के मार्गदर्शन में अति0 पुलिस अधीक्षक आकाश राव एवं अनु0अधिकारी (पु) सरायपाली श्री अभिषेक केशरी के निर्देशन में थाना प्रभारी बसना निरीक्षक आशीष वासनिक, सउनि जयंत बारीक, सुनील चन्द्रवंशी, नरेश बरिहा, संजय सोनी, विरेन्द्र साहू एवं थाना स्टाफ द्वारा की गई।

spot_img
spot_img
RECENT POSTS

बसना सांकरा/ संपत्ति की रजिस्ट्री कराने गए थे। लौटते समय मोटरसाइकिल की टक्कर से महिला घायल, रायपुर में चल रहा इलाज

बसना सांकरा/ संपत्ति की रजिस्ट्री कराने गए थे। लौटते समय मोटरसाइकिल की टक्कर से महिला घायल, रायपुर में चल रहा इलाज ग्राम दलालखार, थाना बसना...

हेल्थ प्लस

छत्तीसगढ़ में सड़क दुर्घटनाओं के पीड़ितों को मिलेगा निःशुल्क और त्वरित इलाज, शासन ने लागू की नई योजना

छत्तीसगढ़ में सड़क दुर्घटनाओं के पीड़ितों को मिलेगा निःशुल्क और त्वरित इलाज, शासन ने लागू की नई योजना रायपुर, छत्तीसगढ़ पुलिस मुख्यालय के सड़क सुरक्षा...