बसना : जिस गांव में हाथियों ने एक ग्रामीण को कुचला था 17 हाथियों का झुंड उन क्षेत्रो के गांव में दोबारा विचरण कर रहे है वन विभाग के अधिकारी ने किसानों और ग्रामीणों के लिए क्या कहा ।
महासमुन्द जिले के बसना पिथौरा क्षेत्र में दहसत मचाने वाले हाथियों का दल एक बार फिर से बसना क्षेत्र में विचरण करने की खबर है जानकारी के अनुसार कल रात 9 से 10:00 बजे के आसपास लोगों ने सारंगढ़ लम्बर रोड पर हाथियों के दल को क्रॉस कर ग्राम बुंदेलाभाटा तुकडा हरदी जंगल में लगभग 17 हाथियों का झुंड चढ़ते हुए देखा गया है बताया जा रहा है कि आसपास के गांव व लोगों में खलबली मच गई है साथ ही बुंदेलाभाटा सरपंच द्वारा सूचना प्राप्त होते ही गांव में मुनादी कर जंगल जाने हेतु ग्रामीणों को मना किया गया है।

बताया जा रहा है कि अभी बड़े साजापाली हाथियों का दल विचरण कर रही है कृपया क्षेत्रीय लोग सचेत रहें अभी रात लगभग 6 से 7 बजे बताया जा रहा है कि हाथियों के दल का वर्तमान लोकेशन बुंदेलाभाठा रोड बड़े साजापाली हाथियों का दल रोड क्रॉस कर रहे है कोवटापाली संखंड तरफ जाने की आसंका जटाउता जा रहा है बता दें की पिछले समय एक ग्रामीण की मौत हो गई थी तथा किसानो के फसलों को काफी नुकसान भी पहुंचाया गया था लगभग अब फसल तैयार हो आसंका है की फसलों को हाथियों का दल नुकसान पहुंचा सकती है फिलहाल अभी ऐसी कोई घटना सामने नही आई है ।

मामले में बसना वन विभाग रेंजर निराला ने बताया कि हाथियों का दल बुंदेला भाठा खुर्दरहा में है जहां पिछली बार एक कि मौत हो गई थी रेंजर ने महाजनपद न्यूज से बातचीत करते हुए बताया कि ग्रामीणों को सतर्क रहना है हाथियों के ख़िलाप लाठियां और अन्य चीजें का उपयोग नही करना है खेतो तरफ नही जाना है रेंजर ने कहा कि फसल का नुकसान होने पर मुआजवजा दिलाया जा सकता है लेकिन आदमियो का क्या करें वन विभाग के कर्मचारियों को नजर रखने ड्यूटी लगाया गया है ।




