सरायपाली से चातुरी नंद और महासमुन्द से रश्मि चंद्रकार पर कांग्रेस ने लगाई मुहर प्रत्याशी घोषित । महाजनपद के न्यूज पर लगी मुहर
रायपुर। छग में नवंबर माह में विधानसभा चुनाव होने वाले है वही दूसरी तरफ कांग्रेस और BJP ने लगभग अपने आधे से अधिक प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर दी है। बता दें कि छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 को ध्यान में रखते हुए कांग्रेस अपनी तिसरी लिस्ट जारी कर दी है लेकिन, कांग्रेस ने 7 विवादित सीटों के प्रत्याशियों के नामों का घोषणा कर दी है महासमुन्द से रश्मि चंद्रकार वही सरायपाली से चातुरी नंद को कांग्रेस ने अपना प्रत्यासी बनाया है

बैकुंठपुर अंबिका सिंह देव

महासमुंद रश्मि चंद्राकर

कसडोल संदीप साहू
रायपुर शहर उत्तर कुलदीप जुनेदा
सिहावा अंबिका मरकाम
धमतरी ओंकार साहू
सराईपाली चतुरी नंद



