महासमुंद -/ अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति से 5 हितग्राहियों को कुल 5 लाख 20 हजार रुपये का लोन 100 विशेष पिछड़ी जनजाति युवक युवतियों को सौंपा गया सरकारी सेवा नियुक्ति

महासमुंद -/ अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति से 5 हितग्राहियों को कुल 5 लाख 20 हजार रुपये का लोन 100 विशेष पिछड़ी जनजाति युवक युवतियों को सौंपा गया सरकारी सेवा नियुक्ति

प्रमाण-पत्र 07 सामुदायिक वन अधिकार संसाधन पत्र ,65 व्यक्तिगत वन अधिकार पत्र ।

सहित ग्राम बोकरामुड़ा खुर्द को आदर्श ग्राम हेतु प्रमाण पत्र वितरित

देश में सर्वाधिक वन अधिकार पत्र देने वाला राज्य है छत्तीसगढ़ – मुख्य अतिथि संसदीय सचिव श्री यादव

देश के 74% वनोपज खरीदने वाला छत्तीसगढ़ अकेला राज्य -संसदीय सचिव श्री चंद्राकर

विश्व दिवस आदिवासी दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन

महासमुन्द 09 अगस्त 2023/

विश्व आदिवासी दिवस 9 अगस्त के अवसर पर आज यहां 100 विशेष पिछड़ी जनजाति कमार, भुंजिया के पात्र युवक युवतियों सरकारी सेवा हेतु नियुक्ति प्रमाण-पत्र प्रदान किया गया। साथ ही 62 व्यक्तिगत वनाधिकार पट्टा, 07 सामुदायिक वन संसाधन पत्र एवं ग्राम बोकरामुड़ा खुर्द को आदर्श ग्राम पंचायत के रूप में प्रशस्ति प्रमाण पत्र सौंपा गया। इसके अलावा जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति से 5 हितग्राहियों को कुल 5 लाख 20 हजार रुपये का लोन चेक वितरित किया गया। वन अधिकार पत्र में बेहतर कार्य के लिए सृजन समाज सेवी संस्था महासमुन्द को भी प्रमाण पत्र दिया गया।

 

जिला स्तरीय कार्यक्रम ग्राम खैरा स्थित मंगल भवन में सुबह 11बजे से आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संसदीय सचिव एवं खल्लारी विधायक श्री द्वारिकाधीश यादव, समारोह के अध्यक्ष संसदीय सचिव एवं महासमुंद विधायक श्री विनोद चंद्राकर व कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती राशि महिलांग, जिला पंचायत सदस्य श्री जुगनू चंद्राकर, जनपद उपाध्यक्ष महासमुंद श्रीमती त्रिलोकी राधेश्याम ध्रुव, श्री अमर अरुण चंद्राकर ,मंडी अध्यक्ष हीरा बंजारे, लघु वनोपज सांघ के अध्यक्ष श्री प्रमोद चंद्राकर, श्री मोतीराम ,श्री कौशल नेताम मौजूद थे ।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि संसदीय सचिव श्री द्वारिकाधीश यादव ने कहा कि सयुंक्त राष्ट्र संघ द्वारा 9 अगस्त 1882 को आदिवासी हितों की रक्षा और अधिकार देने के लिए विश्व आदिवासी दिवस की घोषणा की गई थी। आदिवासी ही मूल निवासी है। राज्य में मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आदिवासी हितों के सरंक्षण और संस्कृति के पोषण के लिए काम कर रहे हैं ।उन्होने कहा कि बस्तर के लोहंडीगुड़ा में आदिवासियों की सैंकड़ो एकड़ जमीन वापस किया।तेंदूपत्ता संग्रहण का दर प्रति मानक बोरा 2500 से बढ़कर 4000 रुपये कर दिया गया।उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने आपके घर आंगन में नल पहुंचा दिया। मुख्य अतिथि ने कहा कि आज आदिवासी गर्व और विश्वास के साथ जीवन जी रहे हैं। ये सब राज्य के मुख्यमंत्री की सोच का परिणाम है।उन्होंने विश्व आदिवासी दिवस पर राज्य सरकार द्वारा दी गई अवकाश पर आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम के अध्यक्ष संसदीय सचिव एवं स्थानीय विधायक श्री विनोद चंद्राकर ने कहा कि मुख्यमंत्री आदिवासी के हित के लिए लगातार कार्य कर रहे हैं।लगातार तीन साल तक आदिवासी नृत्य महोत्सव का आयोजन किया गया है। तेंदूपत्ता के संग्रहण में राज्य में आदिवासियों की सर्वाधिक भूमिका है।आज देश का 74 प्रतिशत लघु वनोपज राज्य सरकार खरीद रही है।पहले 7 प्रकार के वनोपज खरीदी कर रहे थे आज 67 प्रकार के वनोपज खरीद रहे हैं ।पहले महुआ के बदले नमक देते थे आज उसका समर्थन मूल्य घोषित किया गया है। राज्य की संस्कृति और परंपरा को आगे बढ़ाने का कोई काम किया है तो वो है मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल हैं।उन्होने आज विश्व आदिवासी दिवस की सभी जनों को बधाई दी।
इस अवसर पर कार्यक्रम को लघु वनोपज के जिलाध्यक्ष श्री प्रमोद चंद्राकर, जनपद उपाध्यक्ष श्रीमती त्रिलोकी ध्रुव व जिला पंचायत सदस्य श्री जागेश्वर चंद्राकर ने सम्बोधित किया। समारोह में कलेक्टर श्री प्रभात मलिक, पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेंद्र सिंह, वनमण्डलाधिकारी श्री पंकज राजपूत, अपर कलेक्टर दुर्गेश वर्मा, निर्भय साहू ,आदिवासी विभाग की सहायक आयुक्त शिल्पा साय एवं बड़ी संख्या में आदिवासी समाज के प्रतिनिधि व हितग्राही और नागरिक मौजूद थे।

समारोह में जिन विशेष पिछड़ी जनजातियों को शासकीय सेवा में नियुक्ति प्रमाण पत्र सौंपा गया उनमें से 100 कमार एवं भुजिया समाज के युवक युवतियां शामिल है। ग्राम जोरातराई की युवती आशा नेताम ने बताया कि उन्हें शिक्षा विभाग में नियुक्ति मिली है। उन्होंने बताया कि वे बीएससी बायोलॉजी पढ़ी है। आज नियुक्ति मिली तो खुशी का ठिकाना नही रहा। वे कमार भूमिहीन परिवार से सम्बन्ध रखती है। उनका माता पिता बांस का काम करता है।इसी तरह भुजिया समाज के भूपेश जसपाल ने बताया कि उनका चयन प्रयोगशाला सहायक के रूप में हुई है। उन्होंने मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल को इस निर्णय के लिए धन्यवाद दिया है।

बसना के इस होटल को एसडीएम ने सील कर दिया गया है जिसके बाद से ही अवैध शराब कारोबारियों में हडकंप मचा हुआ है

बसना के इस होटल को एसडीएम ने सील कर दिया गया है जिसके बाद से ही अवैध शराब कारोबारियों में हडकंप मचा हुआ है

बसना

बसना नगर में कल हुई अवैध शराब पर कार्यवाही के बाद अवैध शराब कारोबारियों में हड़कंप मचा हुआ है बसना बस स्टैण्ड के रंजन होटल से आरोपी मनोरंजन सामल प्रफुलत सामल जाती कोलता थाना बसना से बसना बस स्टैंड के रंजन होटल से 5 नग बियर , 3 नग रॉयल स्टेज एसिनीड़ विस्की पाव 25 नग जम्मू विस्की का पाव , 34 , 2 के धारा के तहत कार्यवाही किया गया है

कल बताया गया की बस स्टैंड रंजन होटल दुकान में हुई इस कार्यवाही के बाद और भी इसमें संलिप्त लोग अपनी दूकान बंद कर भाग चुके थे अवैध शराब पर हुई यह कार्यवाही नगर में अब चर्चा का विषय बन चूका है

 

भारी मात्रा में अवैध शराब जप्त होने पर आरोपी मनोरंजन सामल के विरुद्ध धारा 34(2) की कार्यवाही की गई है. साथ ही रंजन होटल को सील कर दिया गया है. जिसके बाद से ही अवैध शराब कारोबारियों में हडकंप मचा हुआ है.

छत्तीसगढ़ -/ महासमुंद-/ ऐसे विश्व गुरु बनेगा भारत बेटियों ने दिया बाप को कंधा मूकदर्शक बना रहा पूरा गांव बहिष्कार परिवार के सदस्य को नहीं मिला रिश्तेदारों का कंधा, विवाहित बेटियों ने उठाई अर्थी

छत्तीसगढ़ -/ महासमुंद-/ ऐसे विश्व गुरु बनेगा भारत बेटियों ने दिया बाप को दिया कंधा मूकदर्शक बना रहा पूरा गांव बहिष्कार परिवार के सदस्य को नहीं मिला रिश्तेदारों का कंधा, विवाहित बेटियों ने उठाई अर्थी

महासमुंद/ बागबाहरा। सामाजिक बहिष्कार इस कदर हावी हो गया कि पराए तो पराए अपनों ने भी साथ नही दिया। जिसके चलते गांव का कोई भी ग्रामीण अर्थी को कंधा देने नहीं आया। मृतक की बेटियों ने अपने भाई के साथ अर्थी को कंधा दिया और अंतिम संस्कार किया। यह घटना ब्लॉक मुख्यालय से 15 किलोमीटर दूर के ग्राम सालड़बरी की है। यहां के ग्राम पटेल हिरन साहू उम्र 65 वर्ष का विगत 24 जुलाई को निधन हो गया। जिसका अंतिम संस्कार 25 जुलाई को किया गया। इस शवयात्रा में मृतक के ग्राम का कोई भी ग्रामीण एवम ग्राम में ही रहने वाले रिश्तेदारों ने भी दूरी बना ली।

ग्राम सालड़बरी में ग्राम पटेल हिरन साहू की 65 वर्ष की उम्र में अज्ञात कारणों से मौत हो गयी। मौत के वक्त पिता हिरन के साथ उसका पुत्र ही साथ था। पिता की मौत से पुत्र घबरा गया और वह ग्राम में अपने ही रिश्तेदारों एवम अन्य ग्रामीणों को पिता की मौत की खबर देने लगा। परन्तु किसी भी स्वजातीय बंधु घर नही गए। अंततः मृतक की दोनों विवाहित बेटियों यामिनी साहू पोटापारा पिथौरा और कविता साहू रायपुर के अलावा एक दामाद एवम पुत्र तामेश्वर साहू ही पिता को कंधा देकर अंतिम संस्कार किया।

 

 

पुलिस के अनुसार बिना बाई पति हिरन माहू 52 वर्ष निवासी सालडवरी द्वारा 24 अक्टूबर 2022 के रात्रि 10 बजे पिन्टू साहू को गांव के तिलेश्वर साहू, राजेश साहू, दुधराम साहू व अन्य मारपीट कर रहे थे। तब बिना बाई बचाव की थी। इसी बात को लेकर दिनांक 25 अक्टूबर के शाम छह रंगमंच चौक में बैठक हुई जिसमें गांव के प्रमुख महिला पुरूष सभी लोग उपस्थित थे, और दोनों को दोषी साबित कर ढाई ढाई हजार रूपये दण्डित किये। जिसे इन्होंने नहीं अदा किया। उसके बाद वेद बाई ने मारपीट की है। गांव में सभी काम पर प्रतिबंधित कर दिये है और रोजी न जाने देना, धान न काटने देना, दुकान से सामान नही लाने देना और गांव के शीतला माता मंदिर में घुसने नही देना व अलग-थलग कर गांव से बहिष्कृत कर दिए। हालांकि गांव के आदिवासी समाज को इस संबंध में जानकारी है।

छत्तीसगढ़ -/-इस पार्टी ने अपने 9 विधानसभा सीट के लिए प्रत्याशी के नामों का ऐलान कर दिया है पहली लिस्ट जारी

छत्तीसगढ़ -/-इस पार्टी ने अपने 9 विधानसभा सीट के लिए प्रत्याशी के नामों का ऐलान कर दिया है पहली लिस्ट जारी

छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव को लेकर इस पार्टी ने प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी की है बहुजन समाज पार्टी ने । पूर्व की भांति केशव प्रसाद चंद्रा को जैजैपुर विधानसभा से टिकट दिया गया है

वहीं इंदु बंजारे को पामगढ़ की पुरानी सीट से ही टिकट दिया गया है। वहीं दाऊराम रत्नाकर मस्तूरी से, ओमप्रकाश बाजपेयी को नवागढ़, राधेश्याम सूर्यवंशी जांजगीर-चांपा, विनोद शर्मा को अकलतरा, श्याम टंडन को बिलाईगढ़, रामकुमार सूर्यवंशी बेलतरा, आनंद तिग्गा को सामरी से टिकट दिया गया है।

सरायपाली/सिंघोड़ा में 71.811 किलो चांदी के साथ दो तस्कर गिरफ्तार.

पुलिस अधीक्षक महासमुंद श्री धर्मेन्द्र सिंह (IPS) के मार्गदर्शन में महासमुन्द पुलिस की चांदी के अवैध तस्करी के मामले में बड़ी कार्यवाही।

लग्जरी कार रेनॉल्ट क्वीड से भारी मात्रा में चांदी की तस्करी करते 02 तस्कर चढ़े पुलिस के हत्थे।

दोनो व्यक्तियों के पास से 71.811 किलो ग्राम (चांदी का आभूषण व सिल्ली) कीमती 35,18,439 (पैतीस लाख अठ्ठारह हजार चार सौ उनचालीस) एवं नगदी रकम 1,83,450 रूपयें जप्त।

थाना सिंघोडा एवं सायबर सेल की संयुक्त कार्यवाही।

पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह (IPS) द्वारा जिलें के समस्त थाना प्रभारी/चौकी प्रभारियों एवं सायबर सेल की टीम को संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रख कर आवश्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था। जिसके तहत जिलें के सीमावर्ती थाना क्षेत्रों पर थाना/चौकी प्रभारियों एवं सायबर सेल की टीम द्वारा लगातार संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों की सघन चेकिंग व तलाशी ली जा रही थी।

इसी दौरान दिनांक 07.08.2023 को सिंघोडा थाना क्षेत्र के अंतर्गत अन्तर्राज्जीय चेक पोस्ट रेहटीखोल (छ0ग0 ओड़िसा बॉर्डर) के पास पुलिस पार्टी द्वारा संदिग्ध वाहनो की चेकिंग की जा रही थी तभी बरगढ़ ओडिसा की तरफ से एक सफेद रंग की रेनॉल्ट क्वीड कार क्रमांक CG 04 LH 9310 तेज रफ्तार से छत्तीसगढ़ की ओर आ रही थी। उक्त वाहन को चेक पोस्ट के पास रोका गया। कार में दो व्यक्ति बैठे मिले। जिनसे पूछताछ करने पर ड्राईवर के बगल सीट पर बैठे व्यक्ति ने अपना नाम (01) महेश साहु पिता उमेश कुमार साहु उम्र 26 वर्ष सा. लाखेनगर थाना पुरानी बस्ती जिला रायपुर एवं वाहन चालक में बैठा व्यक्ति ने अपना नाम (02) विष्णुप्रसाद ठाकुर पिता मनमोहन ठाकुर उम्र 30 वर्ष सा. इंद्रप्रस्थ कॉलोनी रायपुरा थाना ढीढी नगर जिला रायपुर रहने वाले है।*

जिनसे पूछताछ करने पर सही तरीके से जवाब नही देने व जवाब गोलमोल व संतोषप्रद नही पाये जाने पर वाहन की तलाशी ली गई तो पीछे डिक्की में अलग-अलग बैंग रखा हुआ मिला। इससे पुलिस टीम को संदेह हुआ और कार डिक्की को खुलवाकर चेक किया गया तो कार की डिक्की में अलग अलग विभिन्न बैंगों में रखी मिला जिसे खोल चेक करने पर भारी मात्रा में चांदी की आभूषण, चांदी की सिल्ली एवं नगदी रकम मिला। जिसे निकालकर चेक करने पर भारी मात्रा में चांदी के विभिन्न आभूषण (पायल, अंगूटी, ब्रेसलेट आदि आभूषण) एवं चांदी की सिल्ली कुल वजनी 71.811 किलो ग्राम एवं 183450 रूपये नगदी रकम रखे मिला। पुलिस की टीम द्वारा दोनो व्यक्तियों से नगदी रकम व चांदी की ज्वेलरी के संबंध में दस्तावेज दिखाने को कहा गया तो वह कोई भी वैधानिक दस्तावेज पेश नही कर पाया। और पुलिस गोलमोल जवाब दे रहे थे। दोनो का आचरण भी संदिग्ध था। चांदी की ज्वेलरी व चांदी की सिल्ली एवं नगदी रकम के संबंध में कोई दस्तावेज नहीं होने से चांदी की आभूषण एवं सिल्ली वजनी लगभग 71.811 किलो ग्राम कीमती करीबन 35,18,439/- रूपये एवं वाहन रेनॉल्ट क्वीड कार क्र0 CG 04 LH 9310 सफेद रंग की कीमती करीबन 2,00,000 रूपये को एवं नगदी रकम 1,83,450 रूपये को थाना सिंघोडा में धारा 102 crpc के तहत जप्त कर कार्यवाही किया गया।

यह सम्पूर्ण कार्यवाही पुलिस अधीक्षक महासमुन्द धर्मेन्द्र सिंह (IPS) के मार्गदर्शन मे अति0 पुलिस अधीक्षक श्री आकाश राव एवं अनु0अधिकारी (पु) सरायपाली श्री अभिषेक केसरी के निर्देशन में उनि. उत्तम कुमार तिवारी,सायबर सेव प्रभारी नसीम उद्दीन सउनि सनातन बेहरा प्रआर.प्रशांत कुमार आर. हेमन्त नायक, संदीप भोई, शुसांत बेहरा, मनोहर साहू, विरेन्द्र नेताम, बिरेन्द्र बाघ, रोहित सिदार, जीवर्धन बहिरा, यश ठाकुर, डिग्री मेहर के द्वारा की गई।*

आरोपी:-(01) महेश साहु पिता उमेश कुमार साहु उम्र 26 वर्ष सा. लाखेनगर थाना पुरानी बस्ती जिला रायपुर।*

(02) विष्णुप्रसाद ठाकुर पिता मनमोहन ठाकुर उम्र 30 वर्ष सा. इंद्रप्रस्थ कॉलोनी रायपुरा थाना डीडी नगर जिला रायपुर*

जप्त सामग्री:-01. चांदी के विभिन्न आभूषण एवं 03 नग सिल्ली वजनी लगभग 71.811 किलो ग्राम कीमती लगभग 35,18,439 रूपये।

02. नगदी रकम 1,83,450 रूपये

03.वाहन रेनॉल्ट क्वीड कार क्र0 CG 04 LH 9310 कीमती लगभग 2,00,000 रूपये।

जुमला कीमती 39,01,889 (उनतालीस लाख एक हजार आठ सौ नवासी) रूपयें।

महासमुंद : जनपद पंचायतों एवं आईटीआई में प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन।

महासमुंद : जनपद पंचायतों एवं आईटीआई में प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन

प्रकाश पटेल  8103883438

जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र-महासमुन्द द्वारा कलेक्टर श्री प्रभात मलिक के निर्देशानुसार जिले के बेरोजगारी भत्ता प्राप्त आवेदकों एवं शिक्षित बेरोजगारों को रोजगार प्रदाय करने के लिए जनपद स्तर पर प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया जाएगा। जनपद पंचायत महासमुंद में 10 अगस्त 2023 को, जनपद पंचायत बागबाहरा में 11 अगस्त, जनपद पंचायत पिथौरा में 14 अगस्त, जनपद पंचायत बसना में 16 अगस्त एवं जनपद पंचायत सराईपाली में 17 अगस्त 2023 को प्लेसमेंट का आयोजन होगा। इसी प्रकार आईटीआई महासमुन्द में 18 अगस्त 2023 को 11.00 बजे से 4.00 बजे तक प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया जाएगा।
उप संचालक जिला रोजगार ने बताया कि इस प्लेसमेंट कैम्प मेें निजी क्षेत्र के नियोजक एस.आई.एस. इंडिया कम्पनी लिमिटेड द्वारा सुरक्षा जवान, सुरक्षा सुपरवाईजर, सुरक्षा अधिकारी के पद पर 10वीं, 12वीं एवं स्नातक पास आवेदकों की भर्ती मासिक वेतन पर की जायेगी। उक्त पदों पर भर्ती हेतु योग्य एवं इच्छुक आवेदक निर्धारित तिथि एवं स्थल पर शैक्षणिक योग्यता की छायाप्रति के साथ उपस्थित हो सकते है। उन्होंने बताया कि आवेदकों एवं नियोजकों से इस भर्ती के संबंध में कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा।

छत्तीसगढ़ -/ फर्जी धान खरीदी रोकने के लिए इस वर्ष बायोमेट्रिक प्रणाली से होगा धान खरीदी नही भेज पाएंगे नौकर रिश्तेदार का भी लगेगा ………….

छत्तीसगढ़ -/ फर्जी धान खरीदी रोकने के लिए इस वर्ष बायोमेट्रिक प्रणाली से होगा धान खरीदी नही भेज पाएंगे नौकर रिश्तेदार का भी लगेगा ………….

छत्तीसगढ़ -/

छत्तीसगढ़ शासन द्वारा इस वर्ष 2023-24 से प्रति एकड़ 20 क्विंटल धान खरीदी करने का निर्णय लिया गया है। फर्जी खरीदी रोकने के लिए इस वर्ष से धान खरीदी हेतु आधार आधारित बायोमेट्रिक ऑथोराइजेसन अपनाया जायेगा। अर्थात धान बेचने हेतु किसान को स्वयं अथवा उसके द्वारा नामित व्यक्ति द्वारा समिति में आकर धान बेचते समय अपने उंगलियों के निशान की सहायता से आधार पर आधारित बायोमेट्रिक प्रणाली पूरी करनी होगी।

इसके लिए सभी समितियों में 31 अक्टूबर 2023 तक सभी किसानों के आधार नंबर और उसके द्वारा नामित एक अन्य रिश्तेदार का आधार नंबर दर्ज करवाना होगा। अर्थात कोई भी किसान खुद या उसके द्वारा नामित किसी अन्य रिश्तेदार को धान बेचते समय खरीदी केंद्र जाकर उंगलियों के निशान देकर आधार से सत्यापित करना होगा।

पिथौरा -/ कलेक्टर के आदेश का क्या हो रहा है पालन अगर हाँ तो ? क्यो प्रमाण पत्र के लिए भटक रहे है नरसिंगपुर विधार्थी और पालक , पटवारी के काट रहे है चक्कर ।

पिथौरा -/ कलेक्टर के आदेश का क्या हो रहा है पालन अगर हाँ तो ? क्यो प्रमाण पत्र के लिए भटक रहे है नरसिंगपुर विधार्थी और पालक , पटवारी के काट रहे है चक्कर ।

महासमुंद हेमन्त वैष्णव

छात्र वृति में लगने वाले प्रमाण पत्र के लिए बच्चे सहित पालक भटक रहे है बता दें छात्र वृत्ति के लिए जाती और निवास और आय प्रमाण पत्र बहुत ही आवश्यक रहता है इसके बिना विधार्थियों को छात्रवृत्ति नही मिल पाता है और हर साल कई ऐसे बच्चे सामने आते है जहाँ इन प्रमाण पत्र के ना बनने के वजहों से विद्यार्थियों को कई योजनाओं से वंछित होना पड़ता है जिसके लिए पालक और बच्चे अक्सर पटवारियों का चक्कर काटते फिरते है लेकिन पटवारियों द्वारा भी गांव गांव ना जाकर अपने मुख्यालाय में आने मजबूर करते है वहा जाने पर भी नही मिलते है फोन नही उठाते है ये मुश्किल उन गांव वालो के लिए बहुत बड़ा समस्याए है जो अपना काम धाम छोड़कर 15 से 20 दिनों तक सिर्फ प्रमाण पत्र के लिए पटवारियों का चक्कर काट रहे है पटवारी जनता के समस्याओं को निराकरण करने के लिए है कि उनको परेसान करने के लिए समझ से परे है ।

मामला है पिथौरा ब्लॉक के ग्राम पंचायत नरसिंगपुर का जहां के विधार्थी प्रमाण पत्र के लिए पटवारी का चक्कर काट रहे है मामले में एक विधार्थी के पालक ने बताया कि वह अपने बेटी के जाती और आय प्रमाण पत्र के लिए नरसिंगपुर पटवारी का 20 दिनों से चक्कर काट रही है पटवारी को सम्पर्क करने पर आज आ रहा हु कल आ रहा हु बोलकर घुमा रहा है और पंचायत नही आ रहा है आज पालक द्वारा जब कई बार फोन करने पर बताया कि वह झगरेन डीह में बैठता है और आज दौरे पर जा रहा है और सरपंच के हाथों में प्रमाण पत्र को भेजवाने का बात पटवारी करता है लेकिन ग्राम पंचायत नरसिंगपुर एक दिन भी आकर विधार्थियों का प्रमाण पत्र तक बनाने नरसिंगपुर पटवारी के पास समय नही है ।

बता दें कि महासमुंद कलेक्टर श्री मलिक ने ली शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक में स्कूलों में बच्चों के जाति प्रमाण पत्र बनाने के निर्देशित किया है
यह आदेश 30 जुलाई 2023 को जनसम्पर्क समाचार के माध्यम से मिला है जिसमे उल्लेख है कि क्या इस आदेश का पालन हो रहा है पालक ने बताया कि इस आदेश का नरसिंगपुर पटवारी को पता नही है ।

मुख्यमंत्री स्कूल जतन योजना की प्रगति की समीक्षा करते हुए सभी शालाओं में आबंटित राशि अनुसार खर्च करने व स्कूलों का रंग रोगन व पेंट करने के निर्देश दिए गए। संकुल प्राचार्य के कर्तव्य, दायित्व व निर्वहन पर चर्चा की गई एवं आवश्यक निर्देश दिए गए। जाति प्रमाण पत्र की प्रगति पर चर्चा करते हुए बच्चों के जाति प्रमाण पत्र शाला स्तर पर ही बनाने के निर्देश दिए।इस कार्य को प्राथमिकता केसाथ पूर्ण करने के निर्देश दिये। छात्रवृति का आवेदन करने वाले प्रत्येक विद्यार्थी के पास आधार नंम्बर हो एवं उसका लिंक बैंक एकाउंट से हो,यह सुनिश्चित किया जाए तथा छात्रवृति का आवेदन करने वाले प्रत्येक विद्यार्थी का जाति प्रमाण पत्र / आय प्रमाण पत्र चीप्स के सर्वर पर अपलोड किया गया हो और आवेदन से लिंक किया जाना। बैठक में निःशुल्क पाठ्य पुस्तक वितरण ,सरस्वती सायकल के वितरण की स्थिति , राष्ट्रीय अविष्कार अभियान की गतिविधियों का संचालन, इंस्पायर अवार्ड मानक के तहत् नवाचारी विज्ञान मॉडल / प्रोजेक्ट की तकनीक अपलोड करना एवं पंडित जवाहर लाल नेहरू विज्ञान प्रदर्शनी, पश्चिम भारत विज्ञान मेला, राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस के तहत प्रोजेक्ट निर्माण पर चर्चा की गई। बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती मीता मुखर्जी, सहायक संचालक हिमांशु भारतीय, विकासखंड शिक्षा अधिकारी, हाईस्कूल एवं हायरसेकंडरी स्कूल के प्राचार्य व संकुल श्रोत समन्वयक मौजूद थे।

/कलेक्टर श्री प्रभात मलिक की अध्यक्षता में शिक्षा विभाग की विभागीय समीक्षा बैठक शनिवार को स्वामी आत्मानंद शासकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय महासमुन्द में आयोजित की गई । कलेक्टर ने बोर्ड परीक्षा 2023 के कक्षा 10वीं व 12वीं के परिणाम की समीक्षा करते हुए शत प्रतिशत परीक्षा परिणाम देने वाले 24 प्राचार्यो को सम्मानित किया। इस अवसर पर उन्होंने प्राचार्य एवं शिक्षकों को बधाई देते हुए कहा कि भविष्य में भी इसी तरह सकारात्मक परिणाम देते रहे ।बैठक में आगाम


शिक्षा सत्र 2023-24 में बेहतर परिणाम लाने की कार्य योजना पर भी चर्चा की गई। उन्होंने कहा कि विशेष कार्यक्रम बनाकर सभी शालाओं में पिछले वर्ष से बेहतर परिणाम लाने का प्रयास करें ।बैठक में जिला प्रशासन महासमुन्द द्वारा किये जा रहे अभिनव पहल निःशुल्क आवासीय NEET/JEE कोचिंग – हेतु चयन परीक्षा का आयोजन व नव किरण सुपर 60 ( कक्षा 9वीं / 11वीं स्तर से ) चयन पर विशेष जोर दिया गया। स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी / हिन्दी माध्यम उत्कृष्ट विद्यालय का संचालन पर चर्चा करते हुए कलेक्टर ने कहा कि सभी स्कूलों में शिक्षकों की भर्ती पूर्ण हो जाए कथा गुणवत्तापूर्ण शिक्षा बच्चों को दी जाए। कलेक्टर ने कहा कि शासन की महत्वाकांक्षी स्वामी आत्मानंद स्कूल में शिक्षा के गुणवत्ता पर समझौता नहीं किया जाएगा, यहां शिक्षक विशेष प्रयास करते हुए बेहतर परिणाम दे।

बसना – 50000 से अधिक लेपेरोस्कोपिक सर्जरी एवं 100 से अधिक रोबोटीक सर्जरी कर चुके छत्तीसगढ़ के सुप्रसिद्ध सर्जन की टीम 12 अगस्त को अग्रवाल नर्सिंग होम बसना में …

50000 से अधिक लेपेरोस्कोपिक सर्जरी एवं 100 से अधिक रोबोटीक सर्जरी कर चुके छत्तीसगढ़ के सुप्रसिद्ध सर्जन डॉ. संदीप दवे मैनेजिंग एवं मेडिकल डायरेक्टर रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल,डॉ. जव्वाद नक्वी MS (Lapro. Surgeon),डॉ. सिद्धार्थ तामस्कर MS (Lapro. Surgeon),डॉ. विक्रम शर्मा MS (Lapro. Surgeon) 12 अगस्त 2023 को अग्रवाल नर्सिंग होम बसना में ओपीडी व सर्जरी के लिए सुबह 10 से 04 बजे तक उपलब्ध रहेगे।बच्चेदानी, मोटापा, गॉलब्लेडर, हर्निया, लिवर एवं पेट, ब्रेस्ट, यूटरस, पैनक्रियाज़ कैंसर के सभी तरह के ऑपरेशन 12 अगस्त को बसना में किया जायेगा | जिसमें राशन कार्ड एवं आयुष्मान कार्ड द्वार निःशुल्क इलाज की भी सुविधा उपलब्ध रहेगी |

रजिस्ट्रेशन हेतु सम्पर्क करें: 84618 11000, 7770868473, 7225037555, 7987470055

नोट: अग्रिम पंजीयन अनिवार्य 10 अगस्त 2023 को ऑपरेशन के इच्छुक मरीज अपनी पुरानी रिपोर्ट के साथ डॉक्टर से परामर्श लें।

बसना -/ 22 हाथियों के चिंघाड़ से गूंज रहा है बसना बिलाईगढ़ बॉर्डर इलाके के गांव वन विभाग के कर्मचारियों द्वारा 3 दिनों से लगातार बनाए है नजर ग्रामीणों को सतर्क और घर मे रहने की अपील

बसना -/ 22 हाथियों के चिंघाड़ से गूंज रहा है बसना बिलाईगढ़ बॉर्डर इलाके के गांव वन विभाग के कर्मचारियों द्वारा 3 दिनों से लगातार बनाए है नजर ग्रामीणों को सतर्क और घर मे रहने की अपील

महासमुंद हेमन्त वैष्णव

बसना और बिलाईगढ़ के बॉर्डर पर लगने वाले गांव बसना दलदली और चनाट रंगमटिया और सजापाली क्षेत्र में 22 हाथियों का दल विचरण कर रहा है वन विभाग से वीरेंद्र पाठक जो कि हाथी विचरण क्षेत्र में है पाठक से मिली जानकारी के अनुसार 22 हाथियों का दल रंग मटिया , दलदली और सजापाली क्षेत्र में विचरण कर रहा है 22 हाथियों में 6 बच्चे है भी वीरेंद्र पाठक ने जानकारी देते हुए बताया की 22 हाथियों का दल बिलाईगढ़ से तरफ से आया है और बसना बिलाईगढ़ बार्डर के आस पास जंगल क्षेत्रो में विचरण कर रहा है पाठक ने बताया कि आस पास के गांव में मुनादी कराया गया कि सतर्क रहें है और घर पर ही रहे वन विभाग ने अपील की है वन विभाग के कई कर्मचारी लोगो के सुरक्षा के मद्दे नजर रात दिन निगरानी में लगी हुई है ।