बसना / फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया घर में रखा सिलेंडर अचानक फटने से एक घर में आग लग गई। घर में रहने वाली एक महिला बाल-बाल बच गई। पुलिस के अनुसार करीब 70 हजार का सामान जलकर खाक हो गया। हादसा बसना थाना क्षेत्र के सिंघनपुर गांव का है। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया।
बसना थाना प्रभारी शशांक पौराणिक ने बताया कि ग्राम सिंघनपुर में शैलो साहू दो कमरे के मकान में अकेली रहती है। वह अपना खाना कमरे में न बनाकर घर के बाहर बनाती है। उसके
पास एक सिलेंडर रखा हुआ था शनिवार रात करीब 9 बजे अचानक सिलेंडर ब्लास्ट हो गया देखते-ही-देखते मकान में आग लग गई। सरायपाली से फायर ब्रिगेड की टीम आई। पुलिस टीम भी मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया। थाना प्रभारी ने यह भी बताया कि महिला उस सिलेंडर से खाना नहीं बनाती थी, इसलिए सिलेंडर के फटने का कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं हो पाया है। वहीं बताया कि
कोई जनहानि नहीं हुई है।
