महासमुंद : ग्राम बिरकोनी बाजार चौंक के पास अपने हाथ में तलवार लहराकर आने जाने वाले लोगों को डराते धमकाते एक व्यक्ति गिरफ्तार
सिटी कोतवाली महासमुंद में म0प्रआर0 के अनुसार दिनांक 8.04.2024 को हमराह आर0 582 के अधिग्रहित वाहन CG 06GY 6335 चालक अभिषेक तिवारी के मय विवेचना कीट के टाउन देहात पेट्रोलिंग पर रवाना हुआ था पेट्रोलिंग करते घोडारी पहुंचा था कि जरिये मुखबीर से सूचना मिला
कि एक व्यक्ति ग्राम बिरकोनी बाजार चौंक के पास अपने हाथ में तलवार लहराकर आने जाने वाले लोगों को डरा धमका रहा है जिससे आम व्यक्ति डर से इधर उधर भाग रहें की सूचना पर मौके गवाह 01. कुमारी मनीषा तिर्की, 02. हर्ष चंद्राकर जिन्हें स्वतंत्र गवाह बनने का नोटिस दिया गया जो अपनी अपनी सहमति दिये बाद मुखबीर सूचना से अवगत कराकर अपने साथ लेकर ग्राम बिरकोनी बाजार चौंक पहूंचा
तो देखा कि एक व्यक्ति अपने हाथ में लोहे का तलवार धारदार अपने हाथ में लेकर लहराकर आने जाने वाले लोगों को डरा धमका रहा था तब हमराम स्टाफ मौके के गवाहान घेराबंदी कर तलवार लहराने वाले व्यक्ति को पकडा तथा पकडे गये व्यक्ति से पुछताछ करने पर अपना नाम सुभाष ऊर्फ सोनू ध्रुव पिता बिहारी ध्रुव उम्र 19 वर्ष साकिन वार्ड 06 बिरकोनी थाना जिला महासमुंद का होना बताया,

उस व्यक्ति के कब्जे से लोहे का तलवार मिला जिसको रखने के संबंध में नोटिस दिया जो उक्त व्यक्ति द्वारा तलवार को रखने के संबंध में कोई वैध दस्तावेज नहीं होना लिखकर दिया हस्ताक्षर किया बाद सुभाष ऊर्फ सोनू के द्वारा पेश करने पर गवाहों के समक्ष एक लोहे का तलवार को जिसकी कुल लंबाई 27.5 इंच फल की चौडाई 5.5 इंच को समक्ष गवाहान के जप्त किया गया

बाद आरोपी को हिरासत में लेकर मय माल व स्टाफ के थाना वापस आया आरोपी का कृत्य अपराध धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट का घटित करना पाये जाने से आरोपी को गिरफ्तारी के कारण से अवगत कराकर समय सदर में गिर0 किया गया अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।