तेंदुकोना : चौकी बुन्देली अंतर्गत ग्राम बुंदेली से बेल्डीह जाने वाले मार्ग पर बांये तरफ आम पेड़ के नीचे 07 लीटर हाथ भट्ठी देशी महुआ शराब के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार
मैं आरक्षक के पद पर चौकी बुन्देली में पदस्थ हूं, कि दिनांक 30/04/2024 को चौकी बुन्देली से अपराध क्रमांक 0/2024 धारा 34(2) आबकारी एक्ट का देहाती नालसी नम्बरी हेतु देने पर लाकर पेश कर रहा हूं, नम्बरी अपराध पंजीबद्ध किया जावे देहाती नालसी नकल जैल है- देहाती नालसी थाना तेन्दुकोना चौकी बुन्देली जिला महासमुन्द (छ0ग0) अपराध क्रमांक 00/2024 धारा 34(2) आबकारी एक्ट नाम प्रार्थी शासन की ओर से प्र. आर. 125 प्रेमलाल कर चौकी बुन्देली थाना तेन्दुकोना दिनांक घटना समय 30/04/2024 के 16/30 बजे घटना स्थल बुंदेली से बेल्डीह जाने वाले मार्ग पर बांये तरफ आम पेड़ के नीचे ग्राम बुंदेली देहाती नालसी रिपोर्ट समय 30/04/2024 के 17/00 बजे
नाम आरोपी – किसन ठाकुर पिता सुखसाय ठाकुर उम्र 49 वर्ष सा. गोड़पारा बुंदेली चौकी बुंदेली थाना तेंदूकोना जिला महासमुन्द (छ.ग.) जप्त सम्पती 01 सफेद रंग की 10 लीटर वाली प्लास्टिक जरकीन में भरा लगभग 07 लीटर महुआ शराब कीमती 1400/- रूपये को समक्ष गवाह मुता. जप्ती पत्रक दिनांक 30/04/2024 के 16/30 बजे जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया
मौके पर चौकी के सील चपड़े से सीलबंद किया गया। आरोपी का कृत्य अपराध सदर धारा 34 (2) आबकारी एक्ट का घटित करना पाए जाने से मौके पर गिरफ्तारी के कारणों से अवगत कराकर के दिनांक 30.04.2024 के 16/50 बजे गिरफ्तार कर गिरफ्तारी की सूचना परिजन को दिया गया । नजरी नक्शा एवं गवाहों का कथन लेख कर अपराध विवेचना मे लिया गया।
