आरंग थाना : ग्राम मोहमेला में एक व्यक्ति खाना लेकर अपने सब्जी बाडी जा रहा था कि उसी समय एक मोटर सायकल चालक तेज व लापरवाही पूर्वक चलाकर मारी ठोकर बाडी जा रहा व्यक्ति की मृत्यु
मैं नारायण नेताम ग्राम मोहमेला थाना आरंग जिला रायपुर का निवासी हूं कक्षा आठवीं तक पढाई किया हूं, किसानी काम करता हूं । मेरे चाचा दशरथ ध्रुव का सब्जी बाडी गांव से लगा हुआ है । दिनांक 04.05.2024 को 11.00 बजे खाना लेकर अपने बाडी जा रहा था
और गांव के हेमलाल देवदास कोटवार के घर के सामने रोड किनारे खडा था उसी समय एक मोटर सायकल क्रमांक CG04 PN 9653 का चालक कुलेश्वर बांधे पिता राजेश बांधे ग्राम मोहमेला का मोटर सायकल को तेज रफ्तार व लापरवाही पूर्वक चलाकर मेरे चाचा दशरथ ध्रुव को ठोकर मारकर एक्सीडेंट कर दिया चालक मोटर सायकल सहित खडा था
चाचा दशरथ ध्रुव के कमर, सिर, शरीर में चोट लगा घटना को मैं और रूपसिंग ध्रुव, रोहित ध्रुव, खेमीचंद साहू, बिसहत यादव देखे और मोटर सायकल चालक हम लोगो को देखकर भाग गया तुरंत चाचा दशरथ ध्रुव को ईलाज हेतु CHC आरंग ला रहे थे रास्ते में 12.30 बजे गांव के बाहर मृत्यु हो गया । रिपोर्ट मेरे बताये अुनसार लिखी गई है । मोटर सायकल क्रमांक CG04 PN 9653 का चालक कुलेश्वर बांधे पिता राजेश बांधे ग्राम मोहमेला के विरूद्व कार्यवाही किया जायें । थाना में धारा 304-A-IPC पर मामला दर्ज किया गया।
