CG सारंगढ़ / प्राचिन मूर्ति मिलने के बाद लगी लोगो की भीड़ खेत मे जुताई के दौरान आई सामने
छत्तीसगढ़ के सारंगढ़ मे प्राचिन मूर्ति मिलने की खबर है घटना कल की है जहाँ प्राचीन काल से इतिहास को अपने सीने मे दबाये सारंगढ़ अंचल में प्राचीनकालीन साक्ष्य मिले हैँ जिससे सारंगढ़ की प्राचीन महत्ता अपने आप साबित होती रही है। ताज़तरीन घटना सारंगढ़ से लगे ग्राम गोडीहारी का बताया जा रहा है जहाँ जमीन की जुताई करते समय सैकड़ो वर्ष पुरानी मूर्ति निकली है।

सारंगढ़ मुख्यालय से महज 5 किलोमीटर स्थित ग्राम गोड़ीहरी का है आप को बता दे देखते ही देखते लोगों की उमड़ी भीड़ दूर-दूर से आने लगे लोग ग्रामीण चकित रह गए कि आखिर यह किसकी मूर्ति है कितना साल पुराना है ग्रामीणों के मन मे आस्था उमड़ी और पूजा करने लोग नारियल अगरबत्ती लेकर पहुच रहे हैँ।

हालकी अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है की मूर्ति किस देवी देवता की है और कितना साल पुराना भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग के जांच के बाद ही सभी बातो की जानकारी मिल पाएगी!




