महासमुंद पिथौरा / सड़क हादसे में भालू की मौत!
सड़क हादसे में भालू की मौत
महासमुंद जिले के पिथौरा वन परिक्षेत्र में शनिवार को सड़क हादसे में एक भालू की मौत हो गई। पिथौरा वन परिक्षेत्र के बीएफओ आनंद जोशी ने
बताया कि ग्राम टेका के पास एनएच-53 में भालू किसी वाहन की चपेट में आ गया, जिससे
उसकी मौत हो गई। दरअसल गर्मी के दिनों में जंगली जानवर भोजन-पानी की तलाश में गांव की ओर आते हैं। ऐसे ही भालू एनएच में पहुंच
गया और हादसे का शिकार हो गया।
महासमुंद। हादसे में मृत भालू ।