Sunday, April 20, 2025
spot_img
spot_img

महासमुंद / 5 माह से लापता व्यक्ति को ममी के तरह लपेट गाड़ दिया गया था ,पत्नी शिक्षिका ने गुमसुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी,आरोपी ज्योतिषी का काम करता है गिरफ्तार!

महासमुंद / 5 माह से लापता व्यक्ति को ममी के तरह लपेट गाड़ दिया गया था ,पत्नी शिक्षिका ने गुमसुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी,आरोपी ज्योतिषी का काम करता है गिरफ्तार!

सिटी पुलिस ने बिरकोनी निवासी युपेश चन्द्राकर (45) का कंकाल सोमवार को शहर के लालवानी गली स्थित लोहानी बिल्डिंग के एक कमरे से जब्त किया गया। जानकारी के अनुसार, महासमुंद पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि मुकुंद त्रिपाठी नामक व्यक्ति ने कोई बड़ा अपराध किया है।

बताया गया कि पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि मुकुंद त्रिपाठी नामक व्यक्ति ने कोई बड़ा अपराध किया है। पुलिस ने आरोपित को पकड़कर पूछताछ की तो उसने हत्या की बात स्वीकार कर ली। आरोपित की निशानदेही पर लोहानी बिल्डिंग के इस कमरे जहां वह किराए पर रहता था, वहां से कंकाल बरामद किया गया। बताया गया कि युपेश आठ दिसंबर से लापता था। शिक्षाकर्मी पत्नी ज्योति ने 10 दिसंबर को गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

टीआई मोनिका श्याम ने बताया कि हत्या के पीछे आरोपित मुकुंद त्रिपाठी का उद्देश्य क्या था यह आगे पूछताछ से ज्ञात होगा। उसे हिरासत में रखा है, अभी जांच जारी है। खुलासा मंगलवार को करने की बात कही है। बताया गया कि युपेश एमबीएम शिक्षित था। 40 एकड़ खेत का मालिक और शराब का आदी था। पत्नी इसके नशेपान से परेशान थी। उसका एक भाई है जो गांव बिरकोनी में रहता है। पूरे घटनाक्रम के बाद मौके पर लोगो की भीड़ लग गई।

बताते हैं कि आरोपित मुकुंद त्रिपाठी मेडिकल का जानकार है। उसने हत्या करने के बाद शव को चार से छह बार पालीथिन की परत लगाकर ममी की तरह पैक किया और गड्ढा खोदकर दबा दिया था। जिससे बदबू फैल न पाए। जिस घर से शव बरामद हुआ व पूर्व विधायक विनोद चंद्राकर के घर से 20 मीटर की दूरी पर है। यहां आमतौर पर भीड़ रहती है। चूंकि आरोपित यहां किराये पर रहता था इसलिए किसी को संदह नहीं हुआ। जबकि युपेश कुम्हार पारा में किराए से पत्नी के साथ रहता था।

दो घंटे में निकाला कंकाल
सफाई कर्मियों की सहायता से पुलिस ने युपेश उर्फ गोलू का शव निकालने घर के आंगन की खोदाई की। जिसके पालीथिन पैक शव निकला। पालीथिन खोलने पर यह कंकाल के रूप में जब्त हुआ। पुलिस ने इसे पीएम व फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा है। करीब दो घंटे में कार्रवाई पूरी हुई, तब तक यहां लोगों की भीड़ लग गई थी।

अबतक हत्या के पीछे का उद्देश्य अज्ञात है। आरोपित की पूछताछ के बाद ही मामला खुलेगा। फिलहाल तरह तरह की चर्चाएं हैं।

RECENT POSTS

हेल्थ प्लस

PATIENT SAFETY & AGRAWAL NURSING HOME MULTISPECIALITY HOSPITAL

नवजात शिशु एवं बच्चों का ICU सम्पूर्ण टीकाकरण की सुविधा डॉक्टर द्वारा सभी गंभीर व जटिल बीमारियों का संपूर्ण इलाज एवं ऑपरेशन बच्चे की बेहतर केयर माँ के बाद हम...