ग्राम बरबसपुर में निर्माणाधीन श्री जगन्नाथ मंदिर के कुम्भ भराइ कार्यक्रम दिनांक 07 अप्रैल को रखा गया था
जिसमे बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के प्रदेश सदस्य एवं अग्रवाल नर्सिंग होम के संचालक डॉक्टर एन के अग्रवाल शामिल हुए|

डॉक्टर एन के अग्रवाल ने भगवान जगन्नाथ मंदिर में धान अर्पित कर भगवान जगन्नाथ का आशीर्वाद लेकर खेत्र के लोगों के लिए सुख शांति की कामना की तथा कीर्तन मंडलीयो के साथ कीर्तन कर क्षेत्रवासियों की अच्छे स्वास्थ्य की कामना की|

अवसर में मंडल अध्यक्ष भाजपा सुरेश बारीक़,बसना थाना प्रभारी कुमारी चंद्राकर,शुकलाल बारीक़,जयलाल प्रधान,रविशंकर प्रधान,जगन्नाथ बारीक़,कैलाश साहू,प्रमोद प्रधान सहित ग्रामीणजन एवं क्षेत्रवासी उपस्थित थे|




