मध्यभारत के विशाल अनुभवी, 40000 से अधिक सर्जरी कर चुके छत्तीसगढ़ के सुप्रसिद्ध लेप्रोस्कोपिक एवं रोबोटिक सर्जन की टीम डॉ. सदीप दवे मैनेजिंग एवं मेडिकल डायरेक्टर रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल डॉ. सिद्धार्थ तामस्कर एमएस (लैप्रो.सर्जन) 27 मई 2023 को बसना में ओपीडी व सर्जरी के लिए उपलब्ध रहेंगे ।
समय: सुबह 10 बजे से 4 बजे तक

बच्चेदानी, गॉल ब्लैडर, हर्निया, लिवर एवं पेट के सभी तरह के ऑपरेशन

शहरों की तुलना में न्यूनतम दरों में ऑपरेशन की सुविधा

पहले पंजीयन करवाये केवल 7 मरीजों को प्राथमिकता
नोट : अग्रिम पंजीयन अनिवार्य 20 मई 2023 को ऑपरेशन के इच्छुक मरीज अपनी पुरानी रिपोर्ट के साथ डॉक्टर से परामर्श लें
रजिस्ट्रेशन हेतु संपर्क 84618-11000| 77708-68473 | 77730-86100



