Tuesday, September 2, 2025
सारंगढ़ बिलाईगढ़ sarangarh bilaigarhसारंगढ़-बिलाईगढ़/ देवानंद (मन्नू) देवांगन ने खोला 'कोसा घर', हाथकरघा कोसा साड़ियों...

सारंगढ़-बिलाईगढ़/ देवानंद (मन्नू) देवांगन ने खोला ‘कोसा घर’, हाथकरघा कोसा साड़ियों के लिए समर्पित नई पहल

बिलाईगढ़: देवानंद (मन्नू) देवांगन ने खोला ‘कोसा घर’, हाथकरघा कोसा साड़ियों के लिए समर्पित नई पहल

WhatsApp Image 2025-08-01 at 10.11.16_1ce91489
WhatsApp Image 2025-08-01 at 09.59.00_240c1c96
WhatsApp Image 2025-08-01 at 09.57.31_1609a3ec

बिलाईगढ़, जिला सारंगढ़-बिलाईगढ़ |
कोसा साड़ियों की परंपरा, शुद्धता और शान को सहेजते हुए बिलाईगढ़ के देवानंद (मन्नू) देवांगन ने अपने ही घर में “कोसा घर” नामक कोसा साड़ी दुकान की शुरुआत की है। यह पहल न केवल स्थानीय ग्राहकों को शुद्ध हाथकरघा कोसा साड़ी उचित मूल्य पर उपलब्ध कराएगी, बल्कि क्षेत्रीय बुनकरों को भी एक नई पहचान देगी।

देवानंद देवांगन पिछले 21 वर्षों से देशभर में प्रदर्शनी के माध्यम से हाथकरघा की साड़ियों को प्रमोट कर रहे हैं। उनकी बुनाई की विरासत पीढ़ियों से चली आ रही है। अपने अनुभव, समर्पण और परंपरा को बनाए रखते हुए वे अब बिलाईगढ़ में ही बुनकरों की कला को बढ़ावा देना चाहते हैं।

साल 2015-16 में उन्हें राज्य सरकार द्वारा स्व. बिसाहू दास महंत स्मृति बुनकर पुरस्कार से सम्मानित किया गया था।

शुद्ध कोसा की पहचान और विशेषता

देवानंद देवांगन बताते हैं कि आजकल बाजार में नकली धागे इतनी सफाई से मिलाए जा रहे हैं कि पहली बार खरीदने वाले ग्राहक भी धोखा खा जाते हैं।
शुद्ध कोसा की पहचान के लिए वे बताते हैं – “साड़ी के एक ताना और एक बाना के धागे को निकालकर जलाएं। यदि वह राख बन जाए तो साड़ी शुद्ध है। अगर प्लास्टिक जैसी गंध और स्ट्रक्चर बन जाए तो उसमें मिलावट है।”

कोसा साड़ियों की खासियत:

प्राकृतिक रूप से प्राप्त धागों से बनी होती हैं।

पूजा-पाठ में पहनना शुभ माना जाता है।

गर्मी में ठंडक और सर्दी में गर्मी का अहसास कराती हैं।

वेजिटेबल डाई से रंगी होती हैं, जिससे रंग कभी नहीं उतरता।

सभी साड़ियाँ पूरी तरह हाथकरघा से बनी होती हैं।

ड्राई क्लीन कराने से इनकी क्वालिटी और बढ़ती है।

समय के साथ इनकी चमक और निखरती जाती है।

अलग-अलग सिल्क की पहचान:

कोसा सिल्क – पतला और मुलायम धागा

घीचा सिल्क – मोटा और रेशा उभरा हुआ

डुपियन सिल्क – मोटा धागा और रेशेदार

टिशू सिल्क – अत्यंत मुलायम क्वालिटी

निष्कर्ष:

देवानंद (मन्नू) देवांगन के यहां मिलने वाली कोसा एवं अन्य सिल्क साड़ियाँ –
शुद्ध, सुंदर, मजबूत, टिकाऊ, आरामदायक और पूजा के लिए उपयुक्त हैं।
इन साड़ियों में किसी प्रकार की मिलावट नहीं होती, जिससे ग्राहकों को असली कोसा का अनुभव मिलता है।

संपर्क एवं पता:

कोसा घर
थाना रोड, बिलाईगढ़, जिला – सारंगढ़ बिलाईगढ़
📍 गूगल मैप पर खोजें: Kosa Ghar
📞 संपर्क: 9179750066 / 9343200751 / 7000670405

spot_img
spot_img
WhatsApp Image 2025-08-01 at 09.58.59_16c64a20
WhatsApp Image 2025-08-01 at 09.58.59_3be423df
WhatsApp Image 2025-08-01 at 09.59.00_bcc6eb55
WhatsApp Image 2025-08-01 at 09.59.01_9614af11
WhatsApp Image 2025-08-01 at 09.59.00_94b98c37
WhatsApp Image 2025-08-01 at 09.59.01_6e96dcfe
RECENT POSTS

सरायपाली/ ओम हॉस्पिटल में अनुभवी चिकित्सक डॉ. मीरा देवांगन की सेवाएं उपलब्ध

सरायपाली/ ओम हॉस्पिटल में अनुभवी चिकित्सक डॉ. मीरा देवांगन की सेवाएं उपलब्ध सरायपाली (छ.ग.) – NABH एंट्री लेवल से मान्यता प्राप्त ओम हॉस्पिटल में अब...

हेल्थ प्लस

सरायपाली/ ओम हॉस्पिटल में अनुभवी चिकित्सक डॉ. मीरा देवांगन की सेवाएं उपलब्ध

सरायपाली/ ओम हॉस्पिटल में अनुभवी चिकित्सक डॉ. मीरा देवांगन की सेवाएं उपलब्ध सरायपाली (छ.ग.) – NABH एंट्री लेवल से मान्यता प्राप्त ओम हॉस्पिटल में अब...