Tuesday, July 8, 2025
spot_img
spot_img

सरायपाली -/ 3 परिवार पांच दिनों से घर भीतर बने बंधक पथराव की सूचना पर 112 गए तो 8 व 10 पुरुष महिलाओं द्वारा लाठी और डंडे से हमला जान बचा कर भागे पुलिस वाले 7 अज्ञात के खिलाप मामला दर्ज

सरायपाली -/ 3 परिवार पांच दिनों से घर भीतर बने बंधक पथराव की सूचना पर 112 गए तो 8 व 10 पुरुष महिलाओं द्वारा लाठी और डंडे से हमला जान बचा कर भागे पुलिस वाले 7 अज्ञात के खिलाप मामला दर्ज

सरायपाली

महासमुंद जिले में सरायपाली के सिंघोडा थाना अंतर्गत 112 की टीम पर हमला किया गया वे जान बचा कर भागे दरअसल ग्राम रक्सा में सुबह 112 को सूचना मिला कि रक्सा के नारायण प्रसाद पटेल के घर पथराव हो रहा है तब 112 वाहन में चालक सूरज बरिहा , एवं आरक्षक गिरीश भोई के साथ ग्राम रक्सा गए थे रक्सा के गली पास पहूंचे थे तभी गाड़ी का लाइट देखकर ग्राम रक्सा के अज्ञात 8 व 10 महिला पुरीष लाठी डंडा लेकर 112 तरफ मारने पीटने के लिए दौड़े तब चालक भीड़ को देखकर वाहन को पीछे करने लगा उसी समय भीड़ द्वारा दूर से ही 112 वाहन पर पथराव करने लगे एवं आस पास आकर लाठियों एवं डंडों से वाहन के सीसे को तोड़ दिया गया , तभी 112 के लोग वाहन से उतर कर ग्रामीणों को समझाने लगे तो वे लोग किसी तरह अपना जान बचाकर वहां से भागे और घटना की जानकारी थाना प्रभारी को दिया गया जिसके बाद 112 में पदस्थ कर्मचारियों के सिकायत पर ग्राम रक्सा के 8 से 10 अज्ञात महिला पुरुषो के खिलाप 148-IPC, 353-IPC, 186-IPC, 425-IPC, 323-IPC, 147-IPC, 332-IPC इन धाराओं के खिलाप अपराध पंजीबध्द किया गया है ।

रक्सा में पीड़ित परिवार है जिनको अभी ग्रामीणों द्वारा सामाजिक बहिष्कार किया गया है
स्थानीय प्रिंट मीडिया में छपे खबरों की माने तो तह विवाद जमीन को लेकर है पीड़ित परिवारों के अनुसार 1980 से लगभग 7 एकड़ जमीन पर कब्जा है पीड़ितों को शासन से ऋण पुस्तिकाएं भी मिला लेकिन ग्रामीणों द्वारा जमीन को छोड़ने का दबाव बनाया जा रहा है ।

पीड़ित परिवार के माने तो ग्रामीणों द्वारा 3 परिवार के 13सदस्य को घर से बाहर निकलने से जान से मारने की धमकियों के साथ हमला भी किया जा रहा है उनके घर पर लगातार पथराव और सीसे फेका जा रहा है जिससे पीड़ित के परिवार दहशत में है पीड़ित परिवार का कहना है कि अब भूखे मरने की नोबत आ चुकी है शासन प्रशासन से कोई भी मदद नही मिल पा रहा है हालांकि जानकारी के अनुसार पुलिस टीम द्वारा ग्रामीणों को समझाईस दिए है ।

हालांकि एक स्थानीय प्रिंट मीडिया नवभारत में छपी खबर के अनुसार सिंघोडा थाना प्रभारी केशव राम कोसले ने कहा कि सिकायतकर्ता और ग्रामीणों के बीच जमीन का विवाद है पहले सिकायत मिलने पर 112 की टीम वहां पहुंची थी लेकिन ग्रामीणों द्वारा उस पर भी हमला किया उनके बाद राजस्व अधिकारी और उनकी टीम भी वहां गई और ग्रामीणों से चर्चा की वर्तमान मामला नियंत्रण में है एक पुलिस कर्मचारी वहां 24 घण्ठे तैनात है अब वहां कोई खतरा नही है सिकायत कर्ता स्वंय ही घर से बाहर नही निकल रहा है बाहर आते ही मामले का निराकरण कर दिया जाएगा

RECENT POSTS

हेल्थ प्लस

सरायपाली बसना / बिक्री के लिए उपलब्ध मारुति suzuki ऑल्टो एक पुरानी कार है। इस कार का इस्तेमाल किया हुआ मॉडल और डीलरों और...

सरायपाली बसना / बिक्री के लिए उपलब्ध मारुति suzuki ऑल्टो एक पुरानी कार है। इस कार का इस्तेमाल किया हुआ मॉडल और डीलरों और...