बसना/ विवाह का झांसा देकर किया शारीरिक शोषण, गर्भवती होने पर दी जहरीली दवा, FIR दर्ज
महासमुंद/बसना, 15 जुलाई 2025
बसना थाना क्षेत्र में एक महिला से शादी का झांसा देकर दुष्कर्म, मारपीट और गर्भपात कराने का गंभीर मामला सामने आया है। इस संबंध में थाना बसना में पीड़िता दामिनी नायक ने आरोपी बैंकुंठबिहारी यादव के खिलाफ FIR क्रमांक 0270/25 के तहत धारा 85 बीएनएस के अंतर्गत मामला दर्ज कराया गया है।
पीड़िता द्वारा दर्ज प्राथमिकी में बताया गया कि आरोपी पहले से शादीशुदा था, लेकिन उसने स्वयं को तलाकशुदा बताकर विश्वास में लिया और शादी का झांसा देकर संबंध बनाए। बाद में 26 दिसंबर 2024 को आर्य समाज रायपुर में दोनों का विवाह हुआ। इसके बाद आरोपी ने पीड़िता को बसना में अलग कमरे में रखा, कुछ समय तक साथ रहा, लेकिन जब पीड़िता ने घर ले चलने की बात कही तो उसने टॉर्चर, गाली-गलौज और मारपीट शुरू कर दी।

पीड़िता ने बताया कि वह करीब डेढ़ से दो महीने की गर्भवती हो गई थी। जब उसने यह जानकारी आरोपी को दी, तो आरोपी ने खाने में ऐसी दवा मिला दी जिससे उसे पेट में दर्द और ब्लीडिंग शुरू हो गई। इसके बावजूद आरोपी ने उसे किसी प्रकार की मदद नहीं की। बाद में नशे की हालत में आकर उसके साथ जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाए और फिर मारपीट की।

पीड़िता ने पूर्व में भी आरोपी के खिलाफ आवेदन देकर समझौता किया था, लेकिन आरोपी ने दुबारा हिंसा और उत्पीड़न शुरू कर दिया। अंततः थक-हारकर पीड़िता ने थाना बसना में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने तत्काल मामला पंजीबद्ध कर जांच प्रारंभ कर दी है।