बसना बस स्टैंड के पास वेगनआर ने मारी स्कूटी को टक्कर, बुजुर्ग गंभीर घायल
बसना, महासमुंद। तेज रफ्तार और लापरवाहीपूर्वक चल रही कार ने एक स्कूटी सवार बुजुर्ग को पीछे से टक्कर मार दी। हादसा 18 जुलाई 2025 की शाम करीब 5 बजे बसना बस स्टैंड के पास हुआ।

ग्राम जमड़ी निवासी दुजेंलाल पटेल अपने एक्टिवा स्कूटी (CG06GL6853) में किसी कार्य से बसना आ रहे थे। बस स्टैंड के पास पीछे से आ रही मारुति वेगनआर कार (CG04HM3388) के चालक ने तेज और खतरनाक ढंग से वाहन चलाते हुए स्कूटी को जोरदार टक्कर मार दी। इस टक्कर से दुजेंलाल पटेल स्कूटी सहित नीचे गिर पड़े।

हादसे में उन्हें दाहिने आंख के ऊपर, गाल, दाहिनी हथेली और दोनों पैरों में गंभीर चोटें आईं हैं। आस-पास मौजूद लोगों ने उन्हें तुरंत शासकीय अस्पताल बसना पहुँचाया, जहाँ से हालत गंभीर देखते हुए उन्हें निजी अस्पताल रेफर कर दिया गया। उनका उपचार निजी अस्पताल में चल रहा है।

घायल के पुत्र, जो पेशे से टाइल्स मिस्त्री हैं और कक्षा 12वीं तक शिक्षित हैं, ने घटना के संबंध में 19 जुलाई को बसना थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने दर्ज की एफआईआर: धारा: 184-MOT, 125(a)-BNS, 281-BNS आरोपी वाहन: मारुति वेगनआर CG04HM3388 पीड़ित: दुजेंलाल पटेल, ग्राम जमड़ी शिकायतकर्ता: पुत्र (ग्राम जमड़ी निवासी) घटना समय: 18 जुलाई 2025, शाम 5 बजे घटना स्थल: बस स्टैंड, बसना थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है। आरोपी वाहन चालक की पहचान कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।



