Thursday, September 18, 2025
महासमुंदसरायपाली विधायक के जीवन की कहानी बड़ी दिलचस्‍प है कृषि विस्तार अधिकारी...

सरायपाली विधायक के जीवन की कहानी बड़ी दिलचस्‍प है कृषि विस्तार अधिकारी से लेकर डीएसपी रहते 29 एनकाउंटर में शामिल राष्‍ट्रपति वीरता पुरस्‍कार फिर विधायक का सफर

सरायपाली विधायक के जीवन की कहानी बड़ी दिलचस्‍प है कृषि विस्तार अधिकारी से लेकर डीएसपी रहते 29 एनकाउंटर में शामिल राष्‍ट्रपति वीरता पुरस्‍कार फिर विधायक का सफर

WhatsApp Image 2025-08-01 at 10.11.16_1ce91489
WhatsApp Image 2025-08-01 at 09.59.00_240c1c96
WhatsApp Image 2025-08-01 at 09.57.31_1609a3ec

विधायक के जन्मदिवस के अवसर पर इस दिन “शहनाज अख्तर भजन संधया” का आयोजन सरायपाली मे किया गया है

सरायपाली से हेमन्त वैष्णव
hemant vaishnav saraipali

बता दें की सरायपाली विधायक को किसी परिचय के मोहताज की जरूरत नही है वे पुलिस विभाग में डीएसपी के पद पर पदस्थ थे और इस्तीफे के बाद छत्तीसगढ़ के सरायपाली विधानसभा अंतर्गत अपने जनसमर्थक के दम पर कांग्रेस पार्टी से टिकट पाने में कामयाब रहे और विधानसभा चुनाव में भाजपा के जाने माने नेता और भाजपा के विधायक प्रत्यासी श्याम तांडी को कई हजार मतों से हराकर कांग्रेस का झण्डा लहराया ।

छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले अंतर्गत सरायपाली विधानसभा के जाने माने लोकप्रिय मिलनसार विधायक किस्मत लाल नंद जी के जन्म दिवस के अवसर पर शहनाज अख्तर भजन संध्या का आयोजन सरायपाली में किया गया है 12 तारीख को किया गया है इस दिन विधायक जी का जन्म दिवश है ।

सरायपाली MLA 29 एनकाउंटर में शामिल रहे

छत्‍तीसगढ विधानसभा में बतौर सदस्‍य पहली बार कदम रखने वालों में एक शख्‍स ऐसे भी हैं, जिन्‍होंने अपने जीवन में अब तक 29 एनकाउंटर किए हैं. इन एनकाउंटर्स के कारण उन्‍हें राष्‍ट्रपति वीरता पुरस्‍कार से भी सम्‍मानित किया जा चुका है. विधायक का नाम है- किस्‍मत लाल नंद। महासमुंद जिले के सरायपाली विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस की टिकट पर विधायक निर्वाचित होने वाले
किस्‍मत लाल नंद के जीवन की कहानी बड़ी दिलचस्‍प है.

किस्मत लाल नंद अपने क्षेत्र में मिलनसार और बेहद सादगीपसंद व्यक्ति की छवि रखते हैं.

बसना तहसील में संतपाली गांव में रहने वाले किस्‍मत लाल नंद ने रायपुर के दुर्गा कॉलेज से बीए तक पढ़ाई की, फिर उन्‍होंने एलएलबी किया। वकालत की पढ़ाई करने के बाद वे 1985 में कृषि विस्‍तार अधिकारी रुप में सरकारी सेवा में आए. 1990 में अविभाजित मध्‍यप्रदेश के समय एसआई के रूप में पुलिस विभाग में भर्ती हुए. इसके बाद वे मई 2018 तक पुलिस विभाग में ही रहे. इस दौरान उन्‍होंने बालाघाट, सिवनी, रायगढ़, बीजापुर, दंतेवाड़ा में सेवाएं दी.

2006 से 2013 के बीच नक्‍सल इलाकों में तैनाती के दौरान कुल 29 एनकाउंटर्स में शामिल रहे हैं. 2009 में तत्‍कालीन राष्‍ट्रपति प्रतिभा पाटिल के हाथों उन्‍हें राष्‍ट्रपति वीरता पुरस्‍कार भी मिल चुका है. मई 2018 में डीएसपी के पद से इस्‍तीफा देकर राजनीति में प्रवेश करने वाले किस्‍मत लाल नंद का कहना है कि अब वे अपने क्षेत्र से विधायक बन गए हैं और बाकी का जीवन अपने क्षेत्र की जनता की सेवा में ही बिताना चाहते हैं. ।

spot_img
spot_img
WhatsApp Image 2025-08-01 at 09.58.59_16c64a20
WhatsApp Image 2025-08-01 at 09.58.59_3be423df
WhatsApp Image 2025-08-01 at 09.59.00_bcc6eb55
WhatsApp Image 2025-08-01 at 09.59.01_9614af11
WhatsApp Image 2025-08-01 at 09.59.00_94b98c37
WhatsApp Image 2025-08-01 at 09.59.01_6e96dcfe
RECENT POSTS

CG News: 16 साल बाद गिरफ्तार हुए शिक्षाकर्मी भर्ती फर्जीवाड़ा के तीन आरोपी

CG News: 16 साल बाद गिरफ्तार हुए शिक्षाकर्मी भर्ती फर्जीवाड़ा के तीन आरोपी   धमतरी: 16 साल बाद शिक्षाकर्मी वर्ग-तीन भर्ती 2007 फर्जीवाड़ा के तीन आरोपियों...

हेल्थ प्लस

बसना: कल 19 सितम्बर को विशेषज्ञ डॉ. रवि धर करेंगे किडनी रोगियों का इलाज अग्रवाल नर्सिंग होम हर दिन डायलिसिस की सुविधा, किडनी रोगियों...

बसना: कल 19 सितम्बर से विशेषज्ञ डॉ. रवि धर करेंगे किडनी रोगियों का इलाज अग्रवाल नर्सिंग होम हर दिन डायलिसिस की सुविधा, किडनी रोगियों...