पिथौरा/ लापता युवक का मिला जला हुआ बाइक, जंगल में छिपा है रहस्य साइबर सेल और डॉग स्क्वाड की टीमें जुटीं जांच मे
पिथौरा थाना क्षेत्र के ग्राम पीलवापाली के जंगल में रविवार को एक जली हुई बाइक मिलने से सनसनी फैल गई। यह बाइक 25 जुलाई से लापता 28 वर्षीय युवक अमित चौधरी की बताई जा रही है, जिससे मामले ने गंभीर मोड़ ले लिया है।
घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी टी. उमेश वर्मा के नेतृत्व में एक विशेष जांच दल गठित किया गया। मौके पर महासमुंद से डॉग स्क्वाड और साइबर सेल की टीमों को बुलाया गया, जिन्होंने जंगल क्षेत्र का बारीकी से निरीक्षण किया। हालांकि लगातार बारिश के कारण अहम सुराग मिटने की आशंका जताई जा रही है।

थाना प्रभारी ने बताया कि डॉग स्क्वाड ने घटना स्थल का निरीक्षण किया, लेकिन बारिश के चलते ठोस सुराग नहीं मिल पाए हैं। अमित चौधरी के मोबाइल की कॉल डिटेल भी तकनीकी कारणों से प्राप्त नहीं हो सकी है, फिर भी अन्य बिंदुओं पर गहन जांच की जा रही है।

पुलिस ने बाइक को जब्त कर फॉरेंसिक जांच के लिए भेज दिया है। वहीं, आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। इसके साथ ही बस स्टैंड के आसपास के होटल कर्मचारियों व संदिग्ध लोगों से पूछताछ भी की जा रही है।
परिजन युवक की जल्द तलाश की गुहार लगा रहे हैं। इस मामले में पुलिस हर पहलू की गहराई से जांच कर रही है और जल्द सच्चाई सामने आने की उम्मीद जताई जा रही है।