पिथौरा /अमित चौधरी हत्याकांड: 5 दोस्तों ने मिलकर कर दी बेरहमी से हत्या आरोपियों ने मिलकर की वारदात – शव रेत में दबाया गया था
कौडिया नाला में युवक की निर्मम हत्या, पांच आरोपियों ने मिलकर की वारदात – शव रेत में दबाया गया था
पिथौरा, महासमुंद | 29 जुलाई 2025:
थाना पिथौरा क्षेत्र में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहाँ 30 वर्षीय युवक अमित चौधरी की धारदार हथियार और डंडे से हत्या कर शव को कौडिया नाला में रेत के नीचे दबा दिया गया। पुलिस ने इस जघन्य अपराध का खुलासा करते हुए पांच आरोपियों के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है।

मृतक अमित चौधरी, निवासी वासुदेव पारा, लाखागढ़, 25 जुलाई की रात से लापता था। परिजनों द्वारा गुम इंसान की रिपोर्ट थाना पिथौरा में दर्ज कराई गई थी। 29 जुलाई को पुलिस को सूचना मिली कि ग्राम कौडिया नाला के पास रेत के नीचे किसी का शव दफनाया गया है। सूचना पर तत्काल थाना प्रभारी, एसडीएम पिथौरा, पुलिस अधिकारी, फॉरेंसिक टीम और अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे।

पूछताछ में आरोपी पोखराज उर्फ राज तिवारी ने हत्या की बात कबूलते हुए बताया कि उसने अपने चार अन्य साथियों – राकेश उर्फ रॉकी ध्रुव, वेद प्रकाश साहू, प्रेमंत बसंत और भूपेश बसंत उर्फ चिंटू के साथ मिलकर पुरानी रंजिश के चलते अमित चौधरी पर हमला किया। सभी ने मिलकर डंडा और फावड़े से वार कर उसकी हत्या की और शव को रेत में दबा दिया।
मौके पर शव को उत्खनन कर निकाला गया, जिसकी पहचान मृतक के भाई अमन चौधरी ने की। शव के सिर और शरीर के अन्य हिस्सों पर गंभीर चोट के निशान पाए गए हैं। पुलिस ने मर्ग कायम कर धारा 103(1), 3(5), 238 बीएनएस के तहत हत्या का अपराध दर्ज कर विवेचना प्रारंभ कर दी है।