सांकरा, ग्राम बगारदरहा में खुलेआम शराब पिलाने की शिकायत पर रेड, आरोपी गिरफ्तार
सांकरा, महासमुंद। थाना सांकरा पुलिस ने अवैध रूप से शराब पिलाने की सूचना पर कार्रवाई करते हुए एक युवक को रंगे हाथ पकड़ा है। यह कार्रवाई 01 अगस्त 2025 को की गई, जब प्रधान आरक्षक अपने दल के साथ ग्राम सागुनढाप क्षेत्र में जुर्म-जराजम की पतासाजी हेतु रवाना हुए थे।
सागुनढाप चौक के पास उन्हें मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम बगारदरहा में एक व्यक्ति अपने घर के सामने आम लोगों को शराब पीने के लिए साधन उपलब्ध करवा रहा है। सूचना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस टीम ने दो स्वतंत्र गवाहों के साथ मौके पर पहुंचकर दबिश दी।

पुलिस को देखकर शराब पी रहे लोग मौके से भाग निकले, परंतु यशवंत ताण्डीक पिता वासुदेव ताण्डीक (उम्र 26 वर्ष), निवासी बगारदरहा को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी के पास से मौके से बरामद किए गए सामान में 5 नग खाली झिल्ली जिसमें महुआ शराब की गंध थी, 4 डिस्पोजल गिलास व 3 पानी पाउच की खाली झिल्लियां शामिल हैं।

सभी सामानों को गवाहों के समक्ष जब्त कर पुलिस ने कब्जे में लिया। आरोपी का कृत्य छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम की धारा 36(C) के तहत दंडनीय पाया गया। पुलिस ने आरोपी को मौके पर गिरफ्तार किया तथा सक्षम जमानतदार प्रस्तुत करने पर जमानत मुचलका पर रिहा किया गया।वापसी के बाद थाना सांकरा में प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारंभ कर दी गई है।