सरायपाली में 20 गौवंशों की चोरी का प्रयास, बजरंगदल ने रोकथाम की
सरायपाली, महासमुंद,: वार्ड नं 04, संजयनगर के निवासी और वि.हि.प. प्रखण्ड मंत्री विकास महापात्र ने जानकारी दी कि आज शाम करीब 4 बजे उन्हें सूचना मिली कि दो व्यक्तियों द्वारा 20 गौवंशों को क्रूरता पूर्वक पैदल हांकते हुए उड़ीसा बाजार ले जाया जा रहा है।
सूचना मिलने के बाद विकास महापात्र मयंक प्राणिग्रही एवं अन्य बजरंगदल कार्यकर्ताओं के साथ ग्राम केजुंवा घटनास्थल पहुंचे। ग्रामीणों ने बताया कि मौके पर एक व्यक्ति भाग गया, जिसे कबीरदास (वार्ड नं 01, विरेन्द्र नगर, सरायपाली) बताया गया, जबकि दूसरा व्यक्ति धर्मेन्द्र बारिक (वार्ड नं 01, विरेन्द्र नगर, सरायपाली) पकड़ में आया। पकड़े गए व्यक्ति ने स्वीकार किया कि गौवंशों को अवैध रूप से उड़ीसा बाजार में बेचने के लिए ले जाया जा रहा था।

बजरंगदल कार्यकर्ताओं और ग्रामीणों ने गौवंशों को झिलमिला वार्ड क्र. 07 के मवेशी बाजार में सुरक्षित रखा और उनकी देखभाल हेतु चारा-पानी की व्यवस्था की।

प्रार्थी विकास महापात्र ने थाना प्रभारी सरायपाली से निवेदन किया है कि घटना के संबंध में उचित कानूनी कार्यवाही की जाए।