बसना/पदरडीह में सड़क हादसे में महिला की मौत, बेटे की हालत गंभीर
पदरडीह/बसना, 14 अगस्त 2025: पदरडीह के निवासी ने बताया कि 13 अगस्त की शाम लगभग 7:15 बजे उनका पुत्र विकास यादव अपनी मां कौशल्या यादव को मोटरसाइकिल सीडी डीलक्स में पीछे बैठाकर बसना से बाजार के लिए जा रहे थे।
इसी दौरान मंजनीमाटी स्कूल मोड़ के पास एक अज्ञात पीकअप वाहन चालक ने अपने वाहन को लापरवाही और तेज गति से चलाते हुए पीछे से मोटरसाइकिल को ठोकर मार दी। इस दुर्घटना में कौशल्या यादव के सिर के पीछे गंभीर चोटें आईं, जबकि विकास यादव के दाहिने हाथ और पैर में चोटें आईं।

दुर्घटना के बाद दोनों को तत्काल ईलाज के लिए सीएचसी बसना ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें अग्रवाल नर्सिंग होम बसना रेफर किया। ईलाज के दौरान दुखद रूप से कौशल्या यादव ने रात लगभग 12:30 बजे दम तोड़ दिया। वहीं विकास यादव, उम्र 15 वर्ष, का ईलाज अग्रवाल नर्सिंग होम बसना में जारी है और उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।

स्थानीय पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना कर आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है। मामला 184-LKS, 106(1)-BNS, 125(a)-BNS, 281-BNS के अंतर्गत दर्ज किया गया है।
पुलिस ने जनता से अपील की है कि सड़क पर सावधानी बरतें और वाहन चलाते समय गति और सुरक्षा नियमों का पालन करें।