महासमुंद : कम्प्यूटर टेली में प्रशिक्षण के लिए 16 अगस्त तक कर सकते है आवेदन
बड़ौदा ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान महासमुन्द द्वारा जिले के ग्रामीण युवको के लिए 38 दिवसीय निःशुल्क व आवासीय कम्प्यूटर टेली प्रशिक्षण प्रवेश प्रारंभ की गई हैं।
बड़ौदा आरसेटी के निदेशक ने बताया कि इच्छुक युवक निःशुल्क प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए 16 अगस्त 2025 तक प्रवेश ले सकते है। प्रशिक्षण के लिए आवश्यक दस्तावेजों में आधार कार्ड, बीपीएल राशन कार्ड की दो-दो छायाप्रति, अंकसूची न्यूनतम 12वीं पास एक छायाप्रति एवं 5 पासपोर्ट साइज फोटो अनिवार्य है। पंजीयन के लिए बड़ौदा आरसेटी पॉलीटेक्निक कॉलेज के पास, बरोण्डा बाजार में उपस्थित होकर या श्री टुटु बेहेरा के मोबाइल नम्बर +91-73500-42008, अक्षय सिंग राजपूत के मोबाइल नम्बर +91-83194-62874 एवं राजू निर्मलकर के मोबाइल नम्बर +91-91310-65767 पर सम्पर्क कर पंजीयन करा सकते हैं। संपर्क करने का समय सुबह 10 बजे से 6 बजे तक है।
