बसना में अग्रवाल नर्सिंग होम में मस्तिष्क एवं स्पाइन रोग परामर्श शिविर 17 अगस्त को
बसना (महासमुंद)। अग्रवाल नर्सिंग होम, मल्टीस्पेशलिटी सेंटर बसना में 17 अगस्त 2025, रविवार को मस्तिष्क एवं स्पाइन रोगों के लिए विशेष परामर्श शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इस अवसर पर जाने-माने न्यूरोलॉजिस्ट डॉ. पंकज शाह (MBBS, MD, DNB Neurology) मरीजों को परामर्श देंगे।
शिविर में असामान्य सिरदर्द, माइग्रेन, चक्कर आना, नसों व मस्तिष्क से जुड़ी समस्याएं, मिर्गी, स्ट्रोक (लकवा), डिस्क प्रोलैप्स, पार्किसन (संतुलन खोना), ब्रेन हैमरेज, ब्रेन ट्यूमर, कमर दर्द, झुनझुनी एवं रीढ़ की हड्डी से संबंधित बीमारियों का परामर्श उपलब्ध रहेगा।
परामर्श का समय सुबह 11 बजे से रहेगा।
रजिस्ट्रेशन एवं जानकारी के लिए संपर्क नंबर – 84618-11000, 77708-68473, 77730-86100 जारी किए गए हैं।