बलौदाबाज़ार: आबकारी विभाग की कार्रवाई, 20 बल्क लीटर अवैध महुआ शराब जब्त
बलौदाबाज़ार, 16 अगस्त 2025। जिले के आबकारी विभाग ने शनिवार शाम एक बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध शराब बनाने वालों पर शिकंजा कसा। कलेक्टर दीपक सोनी एवं जिला आबकारी अधिकारी मुकेश अग्रवाल के मार्गदर्शन तथा आबकारी आयुक्त श्याम धावड़े के निर्देश पर कसडोल वृत्त अंतर्गत ग्राम सोनाखान में दबिश दी गई।
कार्रवाई के दौरान टीम ने सोनाखान निवासी राजकुमारी पति नारायण देवदास के कब्जे से 20 बल्क लीटर अवैध महुआ शराब जब्त की। आबकारी विभाग के अधिकारियों ने मौके पर ही जब्त शराब को सील कर लिया और आरोपी के खिलाफ छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1)(क) के तहत अपराध पंजीबद्ध किया।

आबकारी विभाग की इस कार्रवाई से क्षेत्र में अवैध शराब विक्रेताओं में हड़कंप मच गया है। विभागीय अधिकारियों ने बताया कि अवैध शराब के विरुद्ध अभियान आगे भी जारी रहेगा।
