महासमुंद : बसना के अग्रवाल नर्सिंग होम में यूरोलॉजी कैम्प का आयोजन 22 अगस्त को सुबह 10 बजे से
महासमुंद जिले के बसना स्थित अग्रवाल नर्सिंग होम में आगामी 22 अगस्त 2025, शुक्रवार को सुबह 10 बजे से यूरोलॉजी कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। इस कैम्प में मूत्र एवं पथरी जांच, परामर्श तथा ऑपरेशन की सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।
कैम्प में प्रसिद्ध यूरो सर्जन डॉ. तुषार दानी मरीजों की जांच व उपचार करेंगे। जांच शुल्क मात्र 700 रुपये रखा गया है।
कैम्प में उपलब्ध सेवाएं :
किडनी की पथरी का संपूर्ण इलाज एवं सर्जरी
प्रोस्टेट का उपचार एवं ऑपरेशन
किडनी में सूजन एवं सिस्ट का इलाज
पुरुषों में बांझपन एवं नपुंसकता का उपचार
मूत्र मार्ग के संक्रमण व मूत्र नली की सर्जरी
किडनी, प्रोस्टेट और टेस्टिस के कैंसर का इलाज
पेशाब का रुक-रुक कर आना, लीक करना या खून आने की समस्या का इलाज
पीडियाट्रिक व इमरजेंसी यूरोलॉजी सेवाएं
इसके अलावा सीटी स्कैन द्वारा पथरी की सटीक जांच और किडनी, प्रोस्टेट एवं पथरी आदि के सभी ऑपरेशन की सुविधा भी उपलब्ध रहेगी। ऑपरेशन कराने वाले मरीजों को 21 अगस्त तक भर्ती होना अनिवार्य होगा।
अस्पताल प्रबंधन ने बताया कि मरीजों के लिए निःशुल्क डायलिसिस सुविधा ICU बैकअप के साथ उपलब्ध है।
स्थान – अग्रवाल नर्सिंग होम, बसना, जिला महासमुंद (छ.ग.)
📞 संपर्क – 84618-11000, 77708-68473, 77730-86100