जिले में अलग-अलग जगहों पर दो बड़ी चोरी की घटनाएँ सामने आई हैं। पहली घटना बसना थाना क्षेत्र के ग्राम बरोली स्थित बीएसएनएल टावर से जुड़ी है, जहाँ से अज्ञात चोरों ने 24 नग बैटरियां (कीमत 97 हजार रुपये) चोरी कर लीं। दूसरी घटना तेन्दूकोना थाना क्षेत्र के ग्राम पण्डरीखार की है, जहाँ फार्म हाउस से सोलर मोटर पंप और वायर (कीमत लगभग 15 हजार रुपये) अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर लिया गया। दोनों मामलों में पुलिस ने अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
—
मामला 1: बरोली टावर से 24 बैटरी चोरी
बीएसएनएल सरायपाली में पदस्थ कनिष्ठ दूरसंचार अधिकारी ने बताया कि उनका कार्यक्षेत्र सरायपाली से सांकरा तक है।
बसना ग्राम बरोली स्थित बीएसएनएल टावर में 4जी सेवा हेतु 06 अप्रैल 2025 को Exide कंपनी की 600AH की कुल 24 नग बैटरियां लगाई गई थीं।
बैटरियां लगाने के बाद शाम 6 बजे उन्हें चालू हालत में रखकर बीटीएस सेल्टर बॉक्स को ताला लगाकर बंद किया गया। टावर पर कोई स्थायी गार्ड या स्टाफ मौजूद नहीं रहता।
29 अप्रैल 2025 को शाम 5 बजे, तकनीशियन गजेन्द्र साहू टावर में फॉल्ट ठीक करने पहुंचे तो देखा कि बीटीएस सेल्टर बॉक्स का ताला टूटा हुआ है और सभी बैटरियां गायब हैं।
अगले दिन 30 अप्रैल 2025 को अधिकारी खुद मौके पर पहुंचे तो पाया कि दरवाजे का पल्ला मोड़कर ताला तोड़ा गया था और अंदर से 24 नग नई बैटरियां चोरी कर ली गई थीं। चोरी गई सम्पत्ति की कीमत लगभग 97,000 रुपये आंकी गई।
पता-तलाश और विभागीय सलाह के बाद 22 अगस्त 2025 को अधिकारी ने थाना बसना में रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।
—
मामला 2: पण्डरीखार फार्म हाउस से सोलर पंप चोरी
तेन्दूकोना थाना क्षेत्र के ग्राम पण्डरीखार स्थित फार्म हाउस में भी चोरी की घटना घटी।
शिकायतकर्ता घनश्याम साहू, ग्राम जेन्जरा (थाना राजिम) निवासी हैं और श्रीमती अलका कंसल के पण्डरीखार स्थित फार्म में मुंशी का काम करते हैं।
शिकायत के अनुसार 17 और 18 अगस्त 2025 की दरम्यानी रात फार्म हाउस में लगे 3 HP का सोलर मोटर पंप और केबल वायर अज्ञात चोर चोरी कर ले गए।
घटना की जानकारी फार्म मालिक और आसपास के लोगों को दी गई तथा खुद भी तलाश की गई, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला।
इसके बाद 22 अगस्त 2025 को थाना तेन्दूकोना में लिखित रिपोर्ट दर्ज कराई गई। चोरी गई सम्पत्ति की कीमत लगभग 15,000 रुपये बताई गई है।
थाना प्रभारी तेन्दूकोना ने अपराध धारा 303(2) भारतीय न्याय संहिता (BNS), 2023 के तहत दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।
—
पुलिस की जांच
पुलिस ने दोनों ही मामलों में अज्ञात चोरों के खिलाफ अपराध दर्ज किया है। थाना बसना और थाना तेन्दूकोना की टीम घटनास्थलों का निरीक्षण कर रही है और आसपास के गांवों में पूछताछ जारी है।