सरायपाली में विशेषज्ञ डॉक्टरों की उपलब्धता,कल 9 सितम्बर को मरीजों को मिलेगा लाभ अग्रवाल नर्सिंग होम के विशेषज्ञ डॉक्टर अब सरायपाली में भी उपलब्ध रहेंगे।
सरायपाली। क्षेत्र के मरीजों को अब बेहतर और विशेषज्ञ स्वास्थ्य सेवाएं अपने ही शहर में मिलने जा रही हैं। बसना स्थित अग्रवाल नर्सिंग होम के विशेषज्ञ डॉक्टर अब सरायपाली में भी उपलब्ध रहेंगे। इसके तहत आगामी 9 सितम्बर 2025, मंगलवार को सुबह 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक सरायपाली के अग्रवाल डेंटल एंड पॉलीक्लिनिक (मेन रोड, आईडीबीआई बैंक के पास) में मरीजों की जांच व उपचार किया जाएगा।
मरीजों को मिलेगा नजदीक ही इलाज

अब तक सरायपाली और आसपास के ग्रामीण अंचलों के मरीजों को किसी भी प्रकार की गंभीर बीमारी या विशेषज्ञ परामर्श के लिए बसना या रायपुर जैसे बड़े शहरों तक जाना पड़ता था। इस पहल से लोगों को काफी राहत मिलेगी। खासकर उन मरीजों को, जिन्हें बार-बार अस्पताल आने-जाने में आर्थिक व समय संबंधी दिक्कतें झेलनी पड़ती थीं।

तीन विशेषज्ञ डॉक्टर देंगे अपनी सेवाएं
इस दिन तीन अनुभवी व नामी डॉक्टर अपनी सेवाएं देंगे—
डॉ. एन.एस. पटानी – त्वचा एवं गुप्त रोग विशेषज्ञ (MD Skin)
डॉ. महेन्द्र धवने – नाक, कान और गला रोग विशेषज्ञ (MS ENT)
डॉ. अमित अग्रवाल – शिशु रोग विशेषज्ञ (MBBS DCH)
इन डॉक्टरों की मौजूदगी से क्षेत्रवासियों को त्वचा रोग, गुप्त रोग, नाक-कान-गला संबंधी परेशानी और बच्चों से जुड़ी बीमारियों का उपचार यहीं सरायपाली में मिल सकेगा।
पंजीयन की सुविधा भी उपलब्ध
डॉक्टरों से परामर्श लेने के लिए मरीजों को पहले से पंजीयन कराना होगा। इसके लिए क्लिनिक की ओर से संपर्क नंबर जारी किए गए हैं—
📞 93036-23130
📞 77730-86100
📞 91743-35366
स्थानीय नागरिकों में उत्साह
विशेषज्ञ डॉक्टरों की उपलब्धता की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों में खुशी देखी जा रही है। कई नागरिकों का कहना है कि इस तरह की पहल से छोटे कस्बों और ग्रामीण इलाकों के लोगों को स्वास्थ्य सेवाओं में बराबरी का हक मिलेगा। खासकर आर्थिक रूप से कमजोर परिवार, जिन्हें हर बार बड़े शहरों तक जाना संभव नहीं होता, उन्हें इसका सीधा लाभ मिलेगा।
स्वास्थ्य सेवाओं में नई शुरुआत
अग्रवाल नर्सिंग होम का यह प्रयास स्वास्थ्य सेवाओं को और मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है। यदि यह पहल नियमित रूप से जारी रहती है तो सरायपाली और आसपास के सैकड़ों मरीजों को घर बैठे बेहतर चिकित्सा सुविधा मिल पाएगी।